प्रिंट के साथ अब live वीडियो के साथ खबर को जड़ से निकाल कर अब आपके सामने रहने वाले हैं ! 19 जून 2007 से प्रिंट मीडिया में अमर ज्वाला शीर्षक के साथ मंडी से कदम बढ़ाया हुआ निरंतर पाठकों व विज्ञापन दाताओं के भरपुर सहयोग ने अमर ज्वाला परिवार के हौंसलों को इतना फौलादी बनाया कि हिमाचल प्रदेश में चाहे किसी की भी सरकार क्यों नहीं रही हो लेकिन सरकार के तथा धना सेठों के दवाब में अमर ज्वाला ने बिल्कुल काम नहीं किया है ! पूर्व सरकार व कुछ धनसेठों ने कई दबाव बना कर अमर ज्वाला की आवाज को कुंद करने की कोशिश की हुई थी लेकिन वह हर समय नाकाम रहे हैं ! अमर ज्वाला आधुनिक दौर के साथ आगे बढ़ती रही है वह चाहे सोशल मीडिया का दौर रहा हो या वट्सऐप के दौर के साथ आगे बढ़ती रही है ! अब एक दौर यह भी देखने को मील रहा है की लाइव खबर देखने और दिखाने के इस दौर में भी हम यू ट्यूब के साथ भी खड़े हो कर पाठकों व विज्ञापन दाताओं जो कि अमर ज्वाला समाचार मीडिया संस्थान की मजबूत रीढ़ है ! यू ट्यूब में भी वही तेवर रहेंगे ! अमर ज्वाला की खबरों को देखने के लिए शेयर करते रहे सब्सक्राइब करते रहे, व कमेंट करते रहे !