सुन्दर सिंह ठाकुर ने भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सौजन्य से लगाए गए क्राफ़्ट बाजार कुल्लू किया शुभारंभ

कुल्लू के विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर ने मंगलवार को भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सौजन्य से लगाए गए क्राफ़्ट बाजार कुल्लू का शुभारंभ रिबन काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हैंडीक्राफ्ट का कार्यालय हिमाचल में केवल कुल्लू में है, जो यह दर्शाता है कि कुल्लू में। हस्तशिल्प एवं हथकरघा की बहुत पुरानी परम्परा है।

उन्होंने कहा कि कुल्लू के हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम को विश्व स्तर तक पहुंचाने के लिए यहां क्राफ्ट विकास केन्द्र की स्थापना होना चाहिए , इसके लिए वे। वस्त्र मंत्रालय के साथ काम करेंगे।

 

उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन के साथ साथ हस्तकलाओं का भी विकास होगा तथा ग्राम स्तर तक के हस्तशिल्पियों को इसका लाभ मिलेगा।

तथा यह भी प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक सहकारी समितियों को दुकानें मिलें।

 

उन्होंने इस आयोजन के लिए वस्त्र मंत्रालय, सहकारिता विभाग, जिला सहकार संघ कुल्लू का भी धन्यवाद किया।

हिल्कवीन बुनकर सोसाइटी मनाली के दौलत ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।

इस दौरान वस्त्र मंत्रालय के सहायक निदेशक, सहकार संघ के अनिल सूद, मदन सूद सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *