भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर आईसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर डाला है। आईसीसी टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार दूसरी खिताबी जीत है।
इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर T- 20 विश्व कप का खिताब जीता हुआ है। भारत की जीत से देशभर में क्रिकेट प्रशंसकों ने जीत का जश्न दीपावली की तरह देश भर में मनाया।
भारत की जीत होते ही क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा पटाखे फोड़े और आतिशबाजी आसमान में चलाई।
रवींद्र जडेजा के विनिंग शॉट के साथ भारत में क्रिकेट समर्थकों ने खुशी से यह पटाखे और अतिशिवजी चलाई होली से पहले दीपावली का कुछ देर माहौल बना डाला।
भारत ने तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। इससे पहले सौरव गांगुली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 2002 में श्रीलंका के साथ खिताब साझा किया था और बाद में महेंद्र सिंह सिंह धोनी की अगुआई में टीम इंडिया ने 2013 में फाइनल में मेजबान इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी जीती थी।
और 2025 में न्यूजीलैंड ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूज लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई और ओपनिंग विकेट के लिए शतकीय साझेदारी खड़ी की ।
कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंद में 76 रनों की कप्तानी पारी खेली । शुभमन गिल के 31, श्रेयस अय्यर 48, अक्षर पटेल के 29 और केएल राहुल के नाबाद 34 रनों की बदौलत भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर जीत हासिल की।