मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर रंगोत्सव होली 2025 को बड़े ही धूमधाम से मनाया

रंगोत्सव मंडी 2025 का सफलत आयोजन भविष्य के लिए राजनीतिक रंग देने का कर गया इशारा

सुभाष ठाकुर*******

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में होली का त्योहार बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर 20 वर्षों से धर्मेंद्र राणा द्वारा होली का आयोजन किया जा रहा है, जो कि एक अद्वितीय परंपरा बन गई है।

छोटी काशी मंडी में रंगोत्सव मंडी 2025 के इस वर्ष, धर्मेंद्र राणा के मोनिका ठाकुर, मुकेश ठाकुर मीडिया हाउसिज के मालिक, तथा मंडी शहर के युवा लोगों ने भी इस रंगोत्सव होली के आयोजन में साझा आयोजकों की भूमिका निभा कर सफलतापूर्व धमाल मचाया। यह आयोजन भविष्य के लिए भी एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक देखा जा रहा था । लेकिन इस वर्ष के इस आयोजन से जो आनंद लोगों द्वारा लिया गया वह बेहद आनंद पूर्वक युवाओं के झूमते हुए देखा गया वहीं मंच पर कुछ  समय के लिए बीजेपी नेताओं द्वारा एंट्री की गई थी ।

जिसका सभी को इस बार के आयोजन पर आशंका जताई जा रही थी। और हुआ भी वहीं,  जैसे ही मीडिया के लोग भी मंच तक झूमते हुए पहुंचे तो आयोजकों द्वारा माइक से घोषणा करते हुए कहा कि मंच पर आयोजकों , डीजे तकनीकी लोग मीडिया के लोग ही मंच पर रहे।

 

मंच को खाली करने के लिए पुलिस और निजी बाउंसरों द्वारा आंतरिक लोगों को मंच से नीचे उतार दिया। नीचे उतरते ही बीजेपी जिला अध्यक्ष तथा उनके साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारियों भी मंच छोड़ कर होली मनाने वहां से निकल गए

रंगोत्सव मंडी 2025 में इस बार का आयोजन  पिछले आयोजनों से कुछ अलग करने का कार्य आयोजकों द्वारा किया गया  मंच पर पुलिस और निजी बाउंसरों की तैनाती भी की हुई थी। ताकि मंच पर कोई जबरन न घुस जाए और आयोजन में कोई खलल न डाल सके।

आयोजन के लिए लाखों रुपए का खर्चा भी आयोजकों द्वारा किया गया था जिसे मंच पर बड़ी स्क्रीन लगाकर मंच पर शहर के बड़े उद्योगपतियों तथा निजी कंपनियों द्वारा अपने बैनर लटकाए हुए थे। जिनके हजारों लोगों के बीच उनके व्यवसायों का खूब प्रचार भी करना पड़ता है क्योंकि उन्होंने अपने उत्पादों तथा अपनी कंपनियों का ऐसा प्रचार करने पैसा खर्च करना पड़ता है

छोटी काशी मंडी की यह होली भविष्य के लिए नगर निगम तथा जिला प्रशासन के लिए कमाई का स्त्रोत बन चुका है। आने वाले सालों में जिला प्रशासन को लाखों रुपए की बोली लगा कर या टेंडर लगाकर इस होली के आयोजकों  सौंपा जा सकता है।

मंडी शहर के युवाओं तथा आम जनता को इस रंगोत्सव मंडी की होली का बेसब्री से इंतजार रहता है लोग एक दिन पहले ही दूर दराज क्षेत्र से भी मंडी शहर की इस खूबसूरत होली के आयोजन का आनंद उठाने के लिए पहुंचते हैं।

जिला प्रशासन के लिए भविष्य में गंभीरता से कदम उठाने के लिए मजबूत होना पड़ेगा । क्योंकि कुछ ही घटों के लिए इतना अच्छा आयोजन करवाने के लिए सभी आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं ।

केवल होली के त्योहार को मनाने का एक तरीका है, बल्कि यह समुदाय को एक साथ लाने और सामाजिक संबंधों को मजबूत करने का एक अवसर भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *