सदर विधायक अनिल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री में दिन रात का फर्क है राजनीति में आपको आपके काम की वजह से रीटेक मिलता है ,जब मैं राजनीति में आया तब न स्कूल थे न अस्पताल थे न पानी की स्कीमें थी मैं उस वक्त राजनीति में नया था लेकिन लोगों को सुविधा देने के लिए प्रण लिया और मैं निरंतर विकास करता चला गया और तभी लोगों ने सर आंखों पर बिठाया।
उन्होंने कहा की राज्य सरकार के पास विकास के लिए धन की कमी है उन्होंने सांसद से आग्रह किया कि मैं मण्डी विधानसभा के विकास की परियोजना रिपोर्ट बना के आपके पास लेके दिल्ली आऊंगा आप दिल्ली में अपनी पहचान की दम पर केंद्रीय मंत्रियों के साथ मिल के उन परियोजनों के लिए फंड लाकर लोगों के लिए सुविधा देने के लिए प्रयास कर सकते हैं। क्योंकि केंद्र में विकास के लिए अथाह पैसा है। जिस में नर्सिंग होस्टेल,पार्किंग के लिए और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और अन्य कार्यों के लिए केंद्र से लाने में सक्षम हैं। केंद्र में समय समय पर नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर भी हिमाचल के हितों के लिए आवाज उठा रहे हैं। वैसे ही हम भी मिल कर मण्डी लोकसभा और मण्डी विधान सभा के विकास के लिए अलग से फंड ला कर अपने स्तर पर जन सुविधा दे सकते हैं।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा,महापौर वीरेंद्र भट्ट,आश्रय शर्मा,मंडलाध्यक्ष राहुल सेन,उपाध्यक्ष राजा सिंह मल्होत्रा,महामंत्री यदोपति , हेनी, सचिव हरीश कुमार,मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा, पंचायत प्रधान,उपप्रधान, वार्ड मेंबर, महिला मंडल, कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों उपस्थित रहे।