हरीश शर्मा की पूरी कार्यकारणी मंडी जिला की पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन की फिर से सौंपी सर्वसम्मति से कमान

हिमाचल प्रदेश पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला मण्डी की आम सभा की बैठक जिला प्रधान एवं राज्य उपाध्यक्ष हरीश शर्मा की अध्यक्षता में कंफर्ट होटल मंडी में आयोजित की गई इस बैठक में गत 3 वर्ष की गतिविधियों व उपलब्धियां पर विस्तार से चर्चा की गई तथा आय – व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसे ध्वनि मत से सदन ने पारित किया गया। इसमें विशेष तौर पर पेंसनर भवन का निर्माण पूरा करना, रोगियों के आश्रितों के लिए भंगरोटू में रेन बसेरा का प्रबंध तथा मेडिकल कॉलेज नेरचौक में रोगियों के आश्रितों के लिए गेस्ट हाउस का प्रबन्ध और साथ ही बल्ह इकाई के पेंशनरों के लिए नेरचौक में लाइब्रेरी और ऑफिस की सुविधा प्रदान करना इत्यादि अनेक कार्य किए गए तथा इसके अलावा पेंशनरों की समस्याओं का निदान करने के लिए मुख्यमंत्री के और अनेक मंत्रियों के साथ विभिन्न मांगों पर चर्चा करना तथा उनमें से बहुत सी मांगों को हल करवाना शामिल है। इसके बाद उन्होंने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन करने के लिए रणपत सिंह राणा, नागेंद्र कपूर और डॉ ओमराज शर्मा को चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया है। जिसमें सर्वसम्मति से प्रधान पद पर हरीश शर्मा, महासचिव रोशन लाल कपूर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेएस चंदेल, कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा का निर्वाचन हुआ तथा इन्हें अन्य कार्यकारिणी गठित करने के लिए अधिकृत किया गया । बैठक मैं 15 खंड इकाइयों के प्रधान रेवती राम शर्मा, हेतराम ठाकुर, कुलदीप गुलेरिया, बृजलाल ठाकुर, निक्काराम चौधरी, यशवंत सिंह ठाकुर, हरि नंद शास्त्री, दिलीप शर्मा, बग्गाराम ,लाभ सिंह ठाकुर, महेंद्र लाल मरवाह, होशियार सिंह, चमन ठाकुर, ठाकुर सिंह वर्मा, प्रताप ठाकुर, करतार सिंह चंदेल सभी ने अपने विचार रख कर अपनी उपस्थिति को दर्ज करते हुए पुरानी कार्यकारिणी को बहाल रखने का निर्णय दिया इसके अतिरिक्त डॉ के सी मल्होत्रा, सूरज ठाकुर, रामचंद्र चौहान, कुमारी देव चंदेल , दयानंद शर्मा, लगनू राम भारद्वाज आदि राज्य कमेटी के सदस्यों सहित 170 से ज्यादा डेलीगेट वह सभी खण्डो के महासचिव उपस्थिति रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *