प्रदेश सरकार चौहार घाटी की सुनो पुकार, सड़क और एचआरटीसी बस में तो करो सुधार

सुभाष ठाकुर*******

चौहार घाटी की जीवन रेखा  पधर – डायनापार्क से बल्ह रोपा रोड की खस्ता हालत को देख कर और साथ में एचआरटीसी की खटारा बसों को घाटी के रूट्स में भेज कर जनता की मुश्किलों को हर दूसरे दिन बढ़ाया जा रहा है।

चौहार घाटी के लोगों के लिए डायनापार्क से बल्ह रोड एक जीवन रेखा के रूप में काम करती है, लेकिन इस रोड की खस्ता हालत और हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की खटारा बसों ने घाटी के लोगों का जीवन मुश्किल कर रखा है।

डायनापार्क से बल्ह रोड की हालत बहुत खराब है।  रोड पर गड्ढे और धंसाव इतने ज्यादा हैं कि वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। यहां तक कि पैदल चलना भी खतरनाक हो गया है। इस रोड की मरम्मत की मांग लोगों ने कई बार की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

डायनापार्क से बल्ह रोड में पिछले कई वर्षों से अवैध खनन किया जा रहा है जब अवैध खनन कारोबारियों  को पूछा जाता है तो कहते हैं कि लोकनिर्माण विभाग सड़क के विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है।

सच्चाई यह है कि लोकनिर्माण विभाग ही नहीं बल्कि खनन विभाग ,वन विभाग के साथ साथ पुलिस विभाग भी आवेदन खनन से भर भर कर जा रहे टिपरों को पकड़ा नहीं जाता है । अवैध खनन का कार्य पिछले  कई वर्षों से चला हुआ है। खनन विभाग जब मंडी से चकता है तो पहले ही खनन कारोबारियों को कार्यालय से सूचित किया जाता है कि आज इस क्षेत्र में अधिकारी ओर कर्मचारी पहुंच रहे हैं।

*परिवहन सेवाओं की कमी*


हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बसें घाटी के लोगों के लिए एकमात्र परिवहन सेवा हैं। लेकिन इन बसों की हालत भी बहुत खराब है। बसें अक्सर खराब हो जाती हैं और लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। परिवहन की बसे खराब हो जाती है चालक परिचालक बस को सड़क पर खड़ा करते हैं। बसों की सवारियों को कई किलोमीटर पैदल सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

बल्ह – रोपा डायनापार्क से बाया कटिंढी  हो कर  मंडी जाने वाली सुबह की बस अक्सर खराब होती रहती है इसके अलावा, बसों की संख्या भी बहुत कम है, जिससे लोगों को परिवहन की सुविधा नहीं मिल पाती है।

*लोगों की मुश्किलें*
डायनापार्क से बल्ह रोड की खस्ता हालत और परिवहन सेवाओं की कमी ने घाटी के लोगों का जीवन मुश्किल कर रखा है। लोगों को अपने दैनिक कार्यों के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, आपातकालीन स्थिति में लोगों को और भी ज्यादा परेशानी होती है।

*मांग*
चौहार घाटी के लोगों ने डायनापार्क से बल्ह रोड की मरम्मत और परिवहन सेवाओं की सुधार की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *