अमर ज्वाला // मंडी
जवाहर नगर मंडी में 20 अप्रैल 2025 को हिमाचल देव सेना संस्था के प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय का शुभारंभ डॉक्टर कुलकीर्ती ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर किया।
डॉक्टर कुलकीर्ती ने रिबन काट कर कार्यालय का शुभारंभ किया । हिमाचल देव सेना एनजीओ की स्थापना समाजसेवी मनीष वत्स और बिट्टू ठाकुर द्वारा 7 वर्ष पूर्व की हुई हो। एनजीओ का मुख्य उद्देश्य समाज में अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना, जरूरतमंदों की हर संभव मदद करना, युवाओं और बच्चों में शिक्षा और खेल की भावना पैदा करना है।
मनीष वत्स ने कहा कि उनका यह एनजीओ संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाते रहते हैं, संस्था बच्चों का ध्यान शिक्षा और खेल की तरफ लाने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाते रहते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि नशे के खिलाफ भी वह ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्र में अभियान चलाने वाले हैं। संस्था के सस्थापक मनीष वत्स ने मुख्यातिथि डॉक्टर कुलकीर्ति को टोपी और शॉल पहनकर समनित किया तथा संस्था की प्रदेशाध्यक्ष तेजा ठाकुर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है और में इस संस्था के साथ पिछले 3 सालों से संक्षक के रूप में कार्य कर रहा हूं, संस्था ने रक्त के लिए एक वेबसाइट भी बनाई है जिससे अभी तक बहुत से लोग लाभ ले चुके हैं, आने वाले समय में संस्था प्रदेश के हर जिले में अपना कार्यालय शुरू करेगी । इस मौके पर संस्था की महिला प्रदेश अध्यक्ष मीनू राणा संस्था महासचिव संगीत चौहान , मंडी जिला उपाध्यक्ष किशोरी लाल, संस्था के कुल्लू जिला अध्यक्ष रचना महंत , मंडी जिला अध्यक्ष सरिता हांडा , वंदना , अंजू ठाकुर , सुनीता , आयुष विशेष रूप से उपस्थित थे।