अमर ज्वाला //शिमला
प्रेस क्लब मण्डी की नवगठित कार्यकारिणी ने क्लब के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू तथा उनके प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान से भंेट की और उन्हें कार्यकारिणी की गतिविधियों से अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर तथा उनकी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं विकासात्मक कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में प्रेस की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रेस के साथ सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध रहता है तथा उनकी प्रत्येक समस्याओं के हल के लिए सरकार हमेशा प्रयासरत रहती है।
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भी मण्डी प्रेस क्लब को बधाई दी तथा कहा कि वह शीघ्र ही हर जिले का दौरा कर प्रेस के लोगों से मिलेंगे और उनसे संवाद स्थापित करेंगे ।
प्रेस क्ल्ब के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने क्लब की मांगों से मुख्यमंत्री अवगत करवाया तथा विभिन्न समस्याओं पर चर्चा भी की।
इस अवसर पर सिराज कांग्रेस कमेटी के सचिव जगदीश रैडडी, क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी रूप उपाध्याय, दीपेंद्र मांटा, रजनीश हिमालयन, रूप लाल कौंडल, नरेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे।