धर्मपुर उपमंडल की भरौरी पंचायत के करोला छपाणु गांव में जली दो भाईयों की गौशाला करीब दो लाख का नुकसान भैंस का कुछ हिस्सा भी जला
डिंपल शर्मा धर्मपुर-मंडी
धर्मपुर उपमंडल की भरौरी पंचायत के करोला छपाणु
गांव में करीब साढ़े पांच बजे दो भाईयों मनोज कुमार व पंकज कुमार पुत्र प्रकाश चंद की गौशाला में अचानक आग लग गई और उससे दोनो भाईयों की गौशाला के एक एक कमरा पुरी तरह से जल गया और गौशाला के अंदर बंधी भैंस को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला आग की लपटों से भैंस का कुछ हिस्सा हिस्सा जल गया है | इस आगजनी की घटना से करीब दो लाख का नुकसान हुआ है | परिवार वालों को इस बात का पता तब चला जब गौशाला से धुआं निकलने लगा |आग लगने का पता चलते ही परिवार के लोग व गांववासी आग को बुझाने में जुट गये लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी की उसने गौशाला में रखी इमारती लकड़ी व घास को पुरी तरह से जला दिया | परिवार के लोगो ने इसकी सूचना पटवारी हल्का को दे दी है | भरौरी पंचायत की प्रधान नीता देवी, उपप्रधान कश्मीर सिंह ने प्रशासन से प्रभाावित परिवारों को उचित मुवावजा देने की मांग की है | जब इस बारे में तहसीलदार धर्मपुर रमेश चंद से बात की तो उन्होंने पटवारी हल्का को मौका पर जाकर नुकसान का जायजा लेकर तुरंत रिपोर्ट तैयार करने को कहा है | उन्होंने कहा रिपोर्ट मिलते ही प्रभाावित परिवार को राहत मैनुयल के अनुसार राहत राशि दे दी जायेगी |