केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर, मंडी ने एक बार फिर उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन की परंपरा को कायम रखते हुए दोनों कक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के. एस. गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2024-25 में कक्षा बारहवीं के 95 और कक्षा दसवीं के 165 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, और सभी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परीक्षा उत्तीर्ण की।
बारहवीं कक्षा के संकायवार श्रेष्ठ प्रदर्शन में विज्ञान संकाय (नॉन-मेडिकल): में समन्वय व भव्य–95% (प्रथम), सक्षम– 93.4% (द्वितीय), गिरीश वात्स्यायन (92.8% (तृतीय) हर्षित 92.6% (चतुर्थ) स्थान पर रहे। विज्ञान संकाय (मेडिकल): से ईशान ठाकुर – 93% (प्रथम), हरदयाल कौर तथा तनीषा 92.6% (द्वितीय), तथा वंशदीप सिंह– 92.2% (तृतीय), धारवी और आर्यन ठाकुर – 91.6% (चतुर्थ) स्थान पर रहे। वाणिज्य संकाय: में शिवेन शर्मा– 95.4% (प्रथम), निहाल सिंह– 94.2% (द्वितीय) तथा मुस्कान 93.4 (तृतीय) व दक्षेश 92.6% (चतुर्थ) स्थान पर रहे।कला संकाय: में प्रथम ठाकुर–96% (प्रथम), अंश गुप्ता व ताशी गुप्ता 88.2% (द्वितीय) तथा खुशबू 84% (तृतीय) स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त कक्षा दसवीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन में रिधिमा शर्मा– 97.8% (प्रथम), विशाक्षी ठाकुर– 97.6% (द्वितीय) तथा स्वधा शर्मा– 96.8% (तृतीय) स्थान पर रहे।
इस वर्ष विद्यालय से कक्षा बारहवीं के 25 विद्यार्थियों और कक्षा दसवीं के 44 विद्यार्थियों ने 90 व 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस वर्ष विद्यालय का कक्षा बारहवीं का औसत परीक्षा परिणाम (QPI) – 81.97 तथा कक्षा दसवीं का (QPI) – 82.83 रहा।
प्रधानाचार्य गुलेरिया ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “कड़ा परिश्रम और कर्तव्यनिष्ठा ही सफलता की कुंजी है।”
विद्यालय प्रशासन ने आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी विद्यार्थी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करते रहेंगे।
