एच जी सी टी ए इकाई मंडी की तरफ से बैडमिंटन और चेस प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन बैडमिंटन हॉल पडडल मंडी में किया जा रहा है । प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर डॉ 0 इन्द्र दत्त सेवानिवृत असोसिएट प्रोफेसर मौजूद रहे। उन्होंने विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों को खेल को खेल भावना से खेलने का आग्रह किया। साथ में उन्होंने बताया की प्रोफेसरों को शिक्षण के साथ साथ खेल जैसी सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में खुलकर भाग लेना चाहिए। ताकि शिक्षकों का मानसिक और शारीरिक सर्वांगीण विकास का संतुलन बना रहे। विद्यार्थी अध्यापकों के खेल गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित होते रहे। आज के तकनीक के समय में जब हम अपने मोबाइल के साथ चिपके रहते है ऐसे दौर में खेल के साथ अपने को जोड़ना बहुत ही जरूरी है। ताकि स्वास्थ शरीर में स्वास्थ आत्मा निवास कर सके। बैडमिंटन के पहले मैच प्रो .विजय और प्रो ललित ठाकुर की जोड़ी ने अधीक्षक कुशल और प्रो .लीलाधर को दो सीधे सैटों में 21,12और 21,16 नंबर से जीता । दूसरे बैडमिंटन मैच में प्रो सुनील सेन और अधीक्षक इन्द्र पाल की जोड़ी ने प्रो .ओम प्रकाश और प्रो . संदीप को सीधे दो कड़े मुकाबले में 21,14 और 21,19 से जीता । समाचार लिखे जाने तक महिला शिक्षक वर्ग में प्रो सुमन और प्रो मोनिका की जोड़ी का मैच प्रो हेम लता और प्रो .वंदना चौहान की जोड़ी के बीच जारी था। चेस और बैडमिंटन के शेष मैच कल आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में विभिन्न जिले के महाविद्याओं के प्रोफेसर भाग ले रहे है।
एच जी सी टी ए इकाई मंडी की तरफ से बैडमिंटन और चेस प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन
