कुफरी स्कूल में शिक्षकों की कमी से सैकड़ों लोगों में आक्रोश

अमर ज्वाला //पधर

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के दूंधा क्षेत्र के कुफरी सीनियर स्कैंडरी स्कूल में शिक्षकों के आधा दर्जन पद रिक्त होने से क्षेत्र के लोगों में सरकार और विभाग के प्रति आक्रोश जाहिर किया गया है। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की व्यवस्था परिवर्तन नहीं बल्कि लचर होती जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से गुजारिश की है कि स्कूल में रिक्त पदों को जल्दी भरा जाए।

उन्होंने विपक्ष पर सवाल की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका निभाने में असफल रहा है । उन्हीं कहा कि विपक्ष भी बहुत कमजोर हो चुका है ,जनमानस के मुद्दों को सरकार के समक्ष नहीं उठा पा रहा है ,

*शिक्षकों के रिक्त पद:*

मैथ के प्रवक्ता का पद रिक्त

– अंग्रेजी के प्रवक्ता का पद रिक्त

– इतिहास के प्रवक्ता का पद रिक्त

– केमिस्ट्री के प्रवक्ता का पद रिक्त

– इकनॉमिक्स के प्रवक्ता का पद रिक्त

ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त होने से शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्दी से जल्दी इन पदों को भरना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *