अमर ज्वाला // केलांग
प्रदेश में 9वें राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल के तहत जिला लाहौल स्पीति में जिला स्तर पर केलांग सहित उदयपुर और काजा उपमण्ड़ल में आपदा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को प्रातः जैसे ही आपदा की सूचना से संबंधित साईरन की आवाज सुनाई दी सभी इंसीडैंट रिस्पांस टीम जिला आपतकालीन केंद्र में इकत्रित हुई जहां उपायुक्त एवंम अध्यक्षा जिला आपदा प्रंबधन प्राधिकरण लाहौल स्पीति किरण भड़ाना ने सभी टीम को आपदा प्रक्रिया संबंधी निर्देश दिए। बाद में केलांग पुलिस मैदान के पास पूर्व निधार्रित परिदृशय अनुसार भूकंम्प के कारण एक भवन गिर जाने और आग लगने का परिकल्पित दृश्य दर्शाया गया जिसकी सूचना स्टेजिंग एरिया में प्राप्त हुई, जिसके तुरंत बाद एनडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस, होम गार्ड व एम्बुलैस को तुरंत मौके पर पंहुची और राहत व बचाव कार्याे में जुट गई। घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त भवन में से घायलों को तुरंत बाहर निकाला गया और एम्बुलैंस के माध्यम से स्टेजिंग एरिया में लाया गया और उन्हें स्वस्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनका उपचार किया गया। जिला में 9 स्थानों पर मॉक ड्रिल के दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा पूर्व निर्धारित परिदृश्य के अनुसार तत्काल प्रतिक्रिया दलों को सूचित किया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाया गया तथा आगजनी की घटनाओं पर भी प्रभावी नियंत्रण किया गया। संचार, परिवहन, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग सहित स्वयसेवीयों व आपदा मित्रों ने समन्वित कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया।
उपायुक्त ने बताया कि उदयपुर उपमण्ड़ल में तीन स्थानों पर पूर्व निधार्रित परिदृशय अनुसार आपदाओं दर्शाई गई जिसमें उदयपुर और त्रिलोकीनाथ में रिहाईशी भवन के गिरने और कुक्मसेरी कालेज में भी भूकंप से कालेज का भवन के ढहने की सूचना प्राप्त हुई थी जहां आपदा प्रबंधन की विभिन्न टीमों ने घायलों को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थानों पर पंहुचाने बाद तत्काल उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।
इस मौके पर उपायुक्त एवंम अध्यक्षा जिला आपदा प्रंबधन प्राधिकरण लाहौल स्पीति किरण भडाना ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिलाभर में 9 स्थानों पर मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया इस मौके पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए को आपातकालीन स्थिति में राहत व बचाव कार्य बारे अभ्यास किया।
केलांग में आयोजित मॉक डिल के लिए 70 आरसीसी के सिविल अभियंता रविद्रा कुमार को मॉक ड्रिल आव्जर्वर नियुक्त किया था जिन्होंने बाद में आपदा प्रबंधन कार्याे में रही कुछ कमियों के बारे जानकारी दी जिसके सबंध में उपायुक्त ने संबंधित सभी विभागों को भविष्य के लिए सुधार करने के निर्देश
दिए।