अमर ज्वाला //मण्डी
एसपीयू मंडी ने सत्र 2025 में विभिन्न कोर्सों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं (SPU CET-2025) के परिणामों को आज घोषित कर दिया हैं। बीएड, बीबीए,बीसीए, एमसीए,एमबीए, एमकॉम, एमएससी (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी और मैथ्स ) एमए (इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री और पोलिटिकल साइंस को मिलाकर कुल 15 कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षाओं को 18 से 31 मई के बीच में आयोजित किया गया था।
प्रवेश परीक्षा परिणाम को देखने के लिए कैंडिडेट को अपनी लॉगिन आईडी से पोर्टल पर जाकर लॉगिन करके रिजल्ट को देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त आगामी प्रवेश प्रक्रिया से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सभी संभावित उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह सरदार पटेल विश्वविद्यालय की आधारित वेबसाइट www.spu mandi.ac.in को नियमित रूप से देखते रहे।
इस मौके पर सरकार पटेल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी है तथा एसपीयू सीईटी-2025 के सफल आयोजन के लिए एग्जामिनेशन और एडमिशन टीम के सभी सदस्यों की सराहना की।