गरिमामयी समापन के साथ संपन्न हुआ 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर – एनसीसी कैडेट्स ने दिखाई अनुशासन, प्रतिभा और उत्साह की मिसाल

हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, कुल्लू द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (एटीसी-192) का समापन समारोह भव्य एवं गरिमापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर एवं कैंप कमांडेंट विंग कमांडर कुणाल शर्मा ने की। उन्होंने शिविर के दौरान विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को स्मृति चिह्न एवं पदक भेंट कर सम्मानित किया।

शिविर में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, मंडी की एनसीसी वायु सेना फ्लाइट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर रिले रेस, वॉलीबॉल (एसडब्ल्यू), स्किट, ग्रुप सॉन्ग, एरो मॉडलिंग आर सी मॉडल तथा स्क्रीन डिस्प्ले में प्रथम स्थान अर्जित किया।

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय एनसीसी एयर विंग की कैडेट दीक्षा कुमारी को गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व विभिन्न मापदंडों पर खडा उतरने के कारण सीनियर अंडर ऑफिसर के रैंक से नवाजा गया। विंग कमांडर कुणाल शर्मा व फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने कैडेट दीक्षा कुमारी को सीनियर अंडर ऑफिसर के रैंक प्रदान किया।

गवर्नमेंट कॉलेज कुल्लू एनसीसी कैडेट अंशुल को गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली व विभिन्न मापदंडों पर खरा उतरने पर सीनियर अंडर ऑफिसर के रैंक से नवाजा गया। विंग कमांडर कुणाल शर्मा व फ्लाइंग ऑफिसर निश्चिल शर्मा ने कैडेट अंशुल को सीनियर अंडर ऑफिसर के रैंक प्रदान किया।

वहीं, कुल्लू महाविद्यालय की वायु सेना फ्लाइट ने ड्रिल, एकल नृत्य, वॉलीबॉल (एसडी) और 400 मीटर रिले रेस (एसडी) में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।

जूनियर डिवीजन एवं जूनियर विंग वर्ग में, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जरी की एनसीसी एयर विंग टुकड़ी ने ओवरऑल प्रथम स्थान अर्जित किया, जबकि ड्रिल प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय, बदरोल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विंग कमांडर कुणाल शर्मा ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कैडेट्स को रेजीमेंटल जीवन शैली, नियमित दिनचर्या, फायरिंग, ड्रिल, एयरो मॉडलिंग, टेंट पिचिंग, विषय विशेषज्ञों के प्रेरणादायक व्याख्यान, सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) का प्रशिक्षण, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की प्रयोगशालाओं का भ्रमण, ट्रैकिंग व सांस्कृतिक गतिविधियों से परिचित कराया गया।

सांस्कृतिक संध्या बनी आकर्षण का केंद्र

कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समूह नृत्य, समूह गान, एकल नृत्य, स्किट, नाटी, बैंड एवं ऑर्केस्ट्रा की उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दीं।

‘हिमालयन रूट्स’ और ‘हिमालय चेंट्स’ जैसे प्रस्तुतियों में विशाल शर्मा की स्टैंड-अप कॉमेडी और लोक वर्मा के लोक गायन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आईआईटी मंडी के ऑडिटोरियम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दूसरे दिन “साहर बैंड” ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति से श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। प्रसिद्ध गायक रोहित और ए.सी. भारद्वाज के गीतों पर अधिकारी और कैडेट्स थिरकते नज़र आए।

भारतीय सेना की आरमंड कोर कैप्टन कुणाल सागर ने केडैटो को भारतीय सेना की रोमांचकारी जिंदगी से अवगत कराया। कैप्टन कुणाल सागर स्वयं अपने छात्र जीवन में एनसीसी के कैडेट व गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली में भाग ले चुके हैं।

1 एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत विंग कमांडर ईशा द्वारा एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया गया। विंग कमांडर ईशा, जिन्होंने वर्ष 2015 की गणतंत्र दिवस परेड में ऑल इंडिया लेडीज कंटिंजेंट का नेतृत्व किया था, ने कैडेट्स के साथ अपने अनुभव एवं जीवन यात्रा को साझा किया।

उन्होंने अपने भाषण में अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास की महत्ता पर बल देते हुए कैडेट्स को सपनों को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।

विंग कमांडर कुणाल शर्मा ने उनके व्याख्यान को अत्यंत प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह युवा कैडेट्स के लिए एक उत्प्रेरक सिद्ध होगा।

इस दिन कैडेट्स को एयरो मॉडलिंग का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसमें आर.सी. मॉडल व कंट्रोल लाइन एयरक्राफ्ट मॉडल का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

डीएवी लकड़ बाजार, शिमला एवं जरी के कैडेट्स को फायरिंग का भी प्रशिक्षण दिया गया।

वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (एटीसी-192) के अंतर्गत 1 एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एसएसबी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन वायुसेना के सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन नेवल सैनी द्वारा किया जा रहा है, जो 2 एएफएसबी मैसूर के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

ग्रुप कैप्टन सैनी, जो सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं, कैडेट्स को एसएसबी इंटरव्यू की तैयारी, व्यक्तित्व विकास, प्रभावशाली संवाद कौशल और नेतृत्व क्षमता से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।

विंग कमांडर कुणाल शर्मा ने कहा कि यह कार्यशाला उन कैडेट्स के लिए मील का पत्थर होगी जो भारतीय सशस्त्र बलों में करियर बनाना चाहते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्साह

21 जून को आयोजित किया गया। प्रातःकालीन सत्र में प्रदेशभर से आए 450 एनसीसी एयर विंग कैडेट्स ने आईआईटी कमांद परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में

फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन, फ्लाइंग ऑफिसर निश्चल शर्मा, वारंट ऑफिसर रहमान, राकेश समहोत्रा, हरबंस यादव, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर पूजा मील सहित एनसीसी के पीआई स्टाफ, एएनओज और कैडेट्स की प्रभावशाली उपस्थिति रही।

वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कल्लू के कमांडिंग ऑफिसर व कैंप कमांडेंट विंग कमांडर कुणाल शर्मा ने भारतीय प्रौद्योगिकी की संस्थान के निर्देश, प्रशासनिक अधिकारियों का कैंप को आयोजित करने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए विशेष आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *