सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने आज बीकॉम तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। प्रदेश भर के पांच जिले जिनमें चंबा कांगड़ा मंडी कुल्लू और लाहुल स्पीति शामिल हैं के सरकारी तथा निजी महाविद्यालयों के 1511 विद्यार्थियों ने अप्रैल मई माह में आयोजित परीक्षा में भाग लिया था जिनमें से 1391 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास कर ली है और 120 विद्यार्थियों को रिअप्पेअर देनी होगी। कुल परीक्षा परिणाम 92.05% रहा है। परीक्षा परिणाम देखने के लिए विद्यार्थियों को सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के एग्जामिनेशन पोर्टल पर जाकर अपनी आईडी से लॉगिन करना होगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।