एसपीयू मंडी ने घोषित किया शास्त्री, प्राक-शास्त्री और बायोटेकअंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम

अमर ज्वाला //मंडी

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी ने बुधवार को शास्त्री, प्राक-शास्त्री और बीएससी (बायोटेक) अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। प्रदेश भर के पांच जिले जिनमें मंडी, कुल्लू, काँगड़ा, चंबा और लाहौल-स्पीति शामिल है के सरकारी तथा निजी महाविद्यालयों के शास्त्री के 211, प्राक-शास्त्री के 101 और बीएससी (बायोटेक) के 38 विद्यार्थियों ने अप्रैल-मई 2025 माह में आयोजित परीक्षा में भाग लिया था जिनमें से शास्त्री के 196, प्राक-शास्त्री के 81 और बीएससी (बायोटेक) के सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा

ARDA पास कर ली है और शेष बचे हुए विद्यार्थियों को रि-अप्पियर देनी होगी।

शास्त्री का कुल परीक्षा परिणाम 92.90%, प्राक-शास्त्री का 80.20% और बीएससी (बायोटेक) 100% रहा। परीक्षा परिणाम देखने के लिए विद्यार्थियों को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के एग्जामिनेशन पोर्टल पर जाकर अपनी आईडी से लॉग इन करना होगा। EL UNIVERSITY

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर ललित कुमार अवस्थी ने सभी उतीर्ण छात्रों को बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *