बीएसएल परियोजना का 49वां स्थापना दिवस मनाया गया

अमर ज्वाला //पण्डोह

सोमवार 07.07.2025 को बीएसएल परियोजना का 49वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर इंजी. अजयपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता, मुख्यालय, बीएसएल तथा परियोजना के कई वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रात: 9:30 बजे पंडोह बांध स्थित शहीदी स्मारक पर उन लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की जो परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए राष्ट्र-सेवा में शहीद हो गए।

*श्रद्धांजलि और पौधारोपण:*

पंडोह बांध पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने भी शहीदों को सलामी दी।इंजी. अजयपाल सिंह ने बीबीएमबी के माननीय अध्यक्ष श्री मनोज त्रिपाठी जी का बीएसएल परियोजना के इस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिया संदेश भी पढ़ कर सुनाया।अधीक्षण अभियंता इंजी. अजय पाल सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पंडोह में पौधारोपण भी किया और मौजूद जन-समूह को प्रसाद वितरित किया।

अध्यक्ष मनोज  त्रिपाठी ने परियोजना पर कार्यरत स्टाफ व उनके परिवार को बधाई देते हुए उनके खुशहाल व समृद्ध भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि बीएसएल परियोजना भारत वर्ष की पहली परियोजना है जिसमें दो नदियों को आपस में जोड़ा गया है।

परियोजना की उपलब्धियां:

वर्ष 2024-25 में बीबीएमबी के उत्पादन लक्ष्य 9650 MU के विरुद्ध 10756.98 MU ऊर्जा का उत्पादन किया गया है। देहर विद्युत गृह द्वारा वर्ष 2024-25 के 2800 MU विद्युत उत्पादन के लक्ष्य के विरुद्ध 2956.11 MU ऊर्जा का उत्पादन किया गया है।

*आने वाले समय में परियोजनाएं:*

देहर विद्युत गृह के नवीनीकरण, आधुनिकीकरण और जीवन विस्तार की डीपीआर का कार्य प्रगति पर है। 2X21 मैगावाट बग्गी विद्युत परियोजना का निर्माण शीघ्र ही आरंभ करने के भरसक प्रयास कर रहे हैं। पंडोह बांध के डाउनस्ट्रीम में भी 10 मैगावाट की नवीन विद्युत गृह परियोजना स्थापित करने की योजना है।

इस मौके पर उप मुख्य अभियंता इंजी. वी.के. मीणा अधीक्षण अभियंता देहर पावर हाउस  विकास शर्मा,  239वीं बटालियन के कर्नल अरुण पाल सिंह अति. अधीक्षण अभियंता   एस.पी. शर्मा और सी.एम. शर्मा वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता  पी.सी. चौहान,  सनी भारती,  दिनेश यादव,  गुलशन मान,  डी.के. वर्मा परियोजना के कई अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *