नॉर्थजोन वर्सिटी फुटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के दूसरे दिन चंपा ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि रही शामिल

 पडल में वर्सिटी फुटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के दूसरे दिन चंपा ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि हुई शामिल
7 दिसम्बर को होगा समापन, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करेंगे समापन समारोह की अध्यक्षता

अमर ज्वाला //मंडी

मंडी के पडल में वर्सिटी फुटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल में हिमाचल विश्वविद्यालय ने नैनीताल विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ियों को 10-0 से करारी शिकस्त दी है।
हिमाचल प्रदेश विवि शिमला के तत्वावधान में आयोजित की जा रही नॉर्थ जोन इंटर वर्सिटी फुटबाल (महिला) चैंपियनशिप प्रतियोगिता शुक्रवार को आरम्भ हो गई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ धर्मपुर के विधायक चन्द्रशेखर ने किया। दूसरे दिन के खेल में मंडी सदर से कांग्रेस नेत्री पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष चंपा ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल रही।
मंडी के पड्डल मैदान में सात दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन 7 दिसम्बर को प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर द्वारा किया जाएगा।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन के अवसर पर चंपा ठाकुर ने कहा कि वह आज यहां आकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं ।

उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी पेले ने फुटबाल को नई ऊंचाई दी है। गरीबी के बावजूद अपने दम पर उन्होंने इस खेल में अपना मुकाम हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि फुटबाल को महिलाएं भी अब इस खेल को खेल रही है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी होती है जब महिलाएं विभिन्न खेलों अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन कर रही है । चंपा ठाकुर ने कहा कि खेल ही नही बल्कि देश दुनिया में आज महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में पुरुषों की बराबरी के साथ आगे बढ़ रही है ।
चंपा ठाकुर ने कहा कि खेल के साथ इस खेल का अब स्वर्णिम युग शुरू हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश विवि शिमला में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 70 लाख के अनुदान केा बढा कर 90 लाख कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कामयाब होने के लिए तन और मन से समर्पित नहीं होने पर कामयाबी नहीं मिल पाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *