मंगलवार 5 दिसंबर को सेरी मंच पर हिमाचली नाटी और फिल्मी गानों से मचेगी धूम

*** हिमाचल देव सेना एनजीओ द्वारा पहाड़ी नाटी ,लोक नृत्य, नाटक , फिल्मी व स्थानीय गानों का रखा कार्यकर्म
सुभाष ठाकुर*******
मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच में 5 दिसंबर को *”हिमाचल देव सेना”* एनजीओ द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक मंडी शहर की जनता के लिए हिमाचल पहाड़ी नाटी, लोक नृत्य, नाटक , पहाड़ी व हिन्दी फिल्मी गानों की धूमधाम मचाने जा रहे हैं।
” *हिमाचल देव सदन”* एनजीओ के चेयरमैन मनीष वत्स ने बताया कि वह एनजीओ के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति को संजोए रखने के लिए इस तरह के कार्यकर्म करते रहे हैं और भविष्य में भी यह कार्यकर्म हिमाचल देव सेना एनजीओ के कार्यकर्म में प्राथमिकता दी जाती रहेगी।
मनीष वत्स ने अमर ज्वाला से बात करते हुए बताया कि 5 दिसंबर 2023 मंगलवार को मंडी के सेरी मंच पर दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक हिमाचली नाटी, लोकनृत्य , पहाड़ी तथा हिंदी गानों के साथ नाटक का आयोजन कर
मंडी शहर की जनता के लिए बड़े ही धूमधाम से मनोरंजन किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न सामाजिक सरकारी तथा गैर सरकारी संगठन पंजीकृत हुए हैं ।
प्रदेश की दर्जनों यह संस्थाएं, (एनजीओ) विभिन्न क्षेत्रों को विकसित तथा जागरूक करने में एहम भूमिका निभाती रही है । पंजीकृत एनजीओ राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तथा पहुंचाने और प्रदेश तथा स्थानीय अनेकों सामाजिक परम्पराओं को संजोए रखने के लिए समय समय पर यह एनजीओ कार्यकम कर समाज में जागरूकता बनाए रखते हैं।
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में हिमाचल।देव सेना नाम से यह एनजीओ जिला मंडी के देवताओं की प्राचीन संस्कृति को बचाने के लिए दिन प्रतिदिन कार्य कर लोगों को देवताओं की प्राचीन परम्पराओं को बनाए रखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *