केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने कुल्लू में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

अमर ज्वाला//कुल्लू

केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर आज से हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने हाल ही में आई अचानक बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इन क्षेत्रों की स्थिति जानने के लिए आज उन्होंने कुल्लू ज़िले में व्यास नदी के किनारे वैष्णो माता मंदिर, सब्जी मंडी (बंदरोल) एवं रायसन क्षेत्र का दौरा किया।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि यहां लोगों की पीड़ा और तबाही का दृश्य देखकर मन अत्यंत व्यथित हुआ। प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

केंद्र की मोदी सरकार हर जरूरतमंद तक समय पर सहायता पहुंचाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *