मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के लिए BLOs की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

अमर ज्वाला //केलांग

लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी कल्याणी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) और सुपरवाइज़र्स को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

*मुख्य उद्देश्य*

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य को सुचारु, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न कराना था। BLOs और सुपरवाइज़र्स को मतदान केंद्रवार मतदाताओं की मैपिंग प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया।

*प्रशिक्षण और दिशा-निर्देश*

BLOs को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें उन्हें प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अनुभव कराया गया। निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यह प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी माना गया। तहसीलदार (Election) और इलेक्शन कानूनगो ने भी BLOs की जिज्ञासाओं का उत्तर दिया।

*आग्रह और अपील*

निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी कल्याणी गुप्ता ने सभी BLOs और सुपरवाइज़र्स से आग्रह किया कि वे पूर्ण गंभीरता और निष्ठा के साथ इस कार्य को करते हुए प्रत्येक मतदाता का विवरण सही-सही सुनिश्चित किया जाए। इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।

*विशेष व्यवस्था*

21-लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र के सभी BLOs को प्रशिक्षण दिया गया। स्पीति क्षेत्र के BLOs को वर्चुअल माध्यम से जोड़कर प्रशिक्षण सुनिश्चित किया गया ताकि भौगोलिक दूरी के बावजूद वे इस प्रक्रिया से लाभान्वित हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *