द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तीखा हमला बोला है। बोले कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने द्रंग की जनता की जिम्मेवारी ली हुई है अब निभानी पड़ेगी। क्योंकि पिछले तीन वर्षों से द्रंग के विधायक भी गायब हुए हैं।
जवाहर ठाकुर ने कहा कि जयराम ठाकुर ने द्रंग की जनता से वादा किया था कि वे क्षेत्र के विकास कार्यों और जनता के हर दुख-दर्द की जिम्मेवारी ली हुई है। लेकिन पिछले तीन सालों से विधायक क्षेत्र से गायब हैं , और आपदा से प्रभावित लोगों की मदद नहीं कर रहे हैं। जबकि मंडी जिले के सिराज और द्रंग विधानसभा क्षेत्र में बराबर आपदा से नुकसान हुआ है जबकि द्रंग विधानसभा क्षेत्र ने कोई राहत सामग्री नाम का कोई सहयोग नहीं एक एक कीट बांटने से चार दिनों की भूख मिट सकती है लेकिन जिनकी जमीन ,घर फसलें सभी आपदा में बह चुके हैं उनके भविष्य के लिए न कोई द्रंग विधानसभा क्षेत्र में एनजीओ ने पहुंचे और न ही नेता प्रतिपक्ष द्वारा कोई द्रंग के लिए अपील की है ।
पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने आज मंडी में प्रेस वार्ता कर एक के बाद एक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को निशाने पर लिया वहीं सांसद कंगना रनौत पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सांसद को पांच लाख वोटों से जीता कर भेजा हुआ है , वह भी फ्रैंकी जनता से दूरियां बना बैठी है।
*जवाहर ठाकुर के आरोप:*
पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने नेताप्रतिपक्ष पर हमला बोला कि जयराम ठाकुर ने द्रंग की जनता से वादा किया था कि वे क्षेत्र के विकास कार्यों और जनता के हर दुख-दर्द की जिम्मेवारी लेंगे, लेकिन वे अपने वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं। आपदा से प्रभावित लोगों की मदद नहीं की जा रही है, जिससे उनकी जिंदगी और भी मुश्किल हो गई है।
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को यहां तक बोल कि वह तो आंख ,कान ओर जुवान सब बंद करके बैठे हैं । उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष चौहार घाटी में आपदा में 10 लोगों की मृत्यु हुई है मुख्यमंत्री आज तक वहां नहीं पहुंच सकें , बोल मुख्यमंत्री भी द्रंग की जनता का दुख-दर्द साझा करने नहीं आ रहे हैं।
*द्रंग की स्थिति:*
द्रंग विधानसभा क्षेत्र में आपदा से भारी नुकसान हुआ है। द्रंग विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक ऑउट उपमंडल की कई पंचायतों में अत्यधिक भूस्खलन होने से कई घर ,कृषिणयोग्य भूमि ,पेय जल सप्लाई ठप तथा जंगलों में सैकड़ों पेड़ मिटी में गिरे चुके हैं।
पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर बोले कि इलाका शनोर की स्वाखरी ,कोट ढालयास तथा उनके साथ लगती हुई कई पंचायतों में लोगों के घर जमीन सब आपदा की चपेट में तबाह हो चुका है। चौहार घाटी की सनबाढ , बथेर, शिल्हबुधानी, बरोट पंचायत भी इस भारी बारिश के मौसम में आपदा से ग्रस्त ही है।जिसमें कई लोगों की जिंदगी खत्म हो गई है और संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर की मांग है कि जयराम ठाकुर और मुख्यमंत्री को द्रंग की जनता का दुख-दर्द साझा करने और उनकी मदद करने के लिए आगे आना चाहिए ³.