वॉलीबड थीम पर आधारित होगा नेरचौक मेडिकल कॉलेज का Iris 2025: उत्सव का आयोजन

अमर ज्वाला //मंडी,नेरचौक

मंडी नेरचौक लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज, के प्रशिक्षु डॉक्टरों द्वारा आठवां वार्षिक उत्सव “Iris 2025” का आयोजन 14-16 अक्टूबर 2025 को  किया जा रहा है। यह जानकारी लालबहुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य  डॉक्टर राकेश कपूर  ने प्रेस वार्ता करते हुए दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी छः मेडिकल कॉलेज के अलावा बाहरी राज्यों के मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टर भी  शामिल होंगे।

लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में आइरिस 2025 उत्सव को बॉलीवुड थीम आधारित तैयार किया गया है।  परीक्षु महिला डॉक्टर ने इस आयोजन के बारे में मीडिया को उत्सव का उद्देश्य बताते हुए कहा कि नृत्य के लिए एक मंच होता है ,खेल के लिए ग्राउंड होता है कुछ लोग जो आर्ट करते हैं उन्हें स्टेज करना मुश्किल रहता है उनके लिए आर्ट एग्जीविशन ले कर आए हैं। उन्होंने कहा कि इस उत्सव का थीम वॉलीवुड आधारित है क्योंकि वॉलीवुड में अनेकों कहानियां विभिन्न चरित्रों पर बनी हुई है। प्रशिक्षु डॉक्टर ने कहा कि उनके प्रोफेशन में पूरे वर्ष पढ़ाई में रहता है इस मंच के माध्यम से जिन प्रशिक्षु डॉक्टरों में जिस क्षेत्र में चाहे खेल हो या सांस्कृतिक क्षेत्र में टेलेंट है उसे दिखा सकते हैं ।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज के  प्रधानाचार्य डी के वर्मा मुख्यमंत्री को उत्सव के शुभारंभ में मुख्यमंत्री को शामिल करवाने के  लिए निमंत्रण देने  के लिए शिमला गए हैं, ताकि  नेरचौक मेडिकल कॉलेज के आइरिस उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू  शुभारंभ में शामिल हों और उत्सव में चारचांद लगाने के लिए मेडिकल कॉलेज की आयोजन समिति प्रयास रत है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का मंडी नेरचौक दौरा तय होते ही जिला प्रशासन भी सक्रिय हो जाएगा और कार्यक्रम की शोभा भी और अधिक बढ़ने की उम्मीदें लगाई जा रही है।

आइरिस उत्सव नेरचौक मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2018 से आयोजित किया जा रहा है। यह उत्सव हर वर्ष आयोजित होता रहा है लेकिन वर्ष वर्ष मेडिकल कॉलेज आयोजन समिति द्वारा विभिन्न कॉलेजों से प्रशिक्षु डॉक्टरों की टीमों से पंजीकरण फीस की जाएगी , यही  पंजीकरण फीस का इक्कठा होने वाला पैसा मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया जाएगा। 

तीन दिवसीय उत्सव विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं का साक्षी बनने जा रहा है।  प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रशिक्षु डॉक्टरों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।


पुरस्कार राशि  लगभग ₹2,00,000 की पुरस्कार राशि विजेताओं को प्रदान की जाएगी। उत्सव से प्राप्त राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में समर्पित की जाएगी।उत्सव के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। युवाओं में तंबाकू के प्रति जागरूकता के लिए मैराथन फॉर टोबैको फ्री यूथ का आयोजन भी किया जाएगा।

*खेल प्रतियोगिताएँ
– *एथलेटिक्स*: स्प्रिंट (100, 200, 400 मीटर), मैराथन
– *जिम इवेंट्स*: पुश-अप्स, पुल-अप्स, बेंच प्रेस, आर्म रेसलिंग

*सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ*
– गायन प्रतियोगिता (एकल/युगल)
– वाद्य यंत्र प्रतियोगिता
– डांस प्रतियोगिता (एकल/युगल)
– ग्रुप डांस
– डांस बैटल
– बैटल ऑफ बैंड्स
– स्टैंड-अप कॉमेडी/मिमिक्री
– फ्रीस्टाइल रैप बैटल
– मोनो एक्टिंग
– थीम आधारित फैशन वॉक
– ड्रामा/स्किट
– मिस्टर और मिस IRIS

*साहित्यिक प्रतियोगिताएँ*
– डिबेट (हिंदी/अंग्रेजी)
– डिक्लेमेशन (हिंदी/अंग्रेजी)
– एक्सटेम्पोर
– कविता प्रतियोगिता
– ओपन माइक कविता
– मेडिकल विग्नेट
– ट्रेजर हंट
– आर्ट एग्जिबिशन
– मुशायरा, पेंटिंग/स्केच प्रतियोगिता

प्रतियोगिता इन शिक्षण संस्थानों में होगी आयोजित  पिक्शनरी, जेंगा, ऊनो, तंबोला, डार्ट्स, म्यूजिकल चेयर, पेपर डांस, टी-शर्ट पेंटिंग
– टैग ऑफ वॉर, रंगोली , कॉलेज प्रशासन एवं प्रशिक्षु डॉक्टरों ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों से अनुरोध किया है कि वे इस महोत्सव को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *