केलांग परियोजना सलाहकार समिति की बैठक 14 अक्टूबर को आयोजित

अमर ज्वाला//लाहौल

केलांग, लाहौल: एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना (ITDP) लाहौल के तहत परियोजना सलाहकार समिति की मासिक बैठक 14 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे उपायुक्त कार्यालय, केलांग के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के माननीय राजस्व, जनजातिय विकास एवं उद्यान मंत्री श्री जगत सिंह नेगी करेंगे।जनजातीय विकास योजना (TADP) की 30 जून 2025 तक बजट एवं व्यय की समीक्षा एवं विश्लेषण। वर्ष  2025-26 के लिए विकास मुख्य जन सहयोग कार्यक्रम और न्यूक्लियस बजट के अंतर्गत प्रस्तावित योजनाओं की स्वीकृति। वर्ष 2025-26 के तहत स्वीकृत योजनाओं की पश्चात अनुमोदन (Ex post facto sanction)।

जिले के जनजातीय विकास कार्यक्रमों के सुचारू संचालन एवं आगामी योजनाओं की प्रभावी रूप से योजना बनायी जा सके। जिले के जनजातीय विकास संबंधी बजट आवंटन, व्यय प्रबंधन, और नई योजनाओं की स्वीक  केलांग परियोजना सलाहकार समिति की बैठक 14 अक्टूबर को आयोजित

केलांग, लाहौल में एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना (ITDP) लाहौल के तहत परियोजना सलाहकार समिति की मासिक बैठक 14 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे उपायुक्त कार्यालय, केलांग के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के माननीय राजस्व, जनजातिय विकास एवं उद्यान मंत्री  जगत सिंह नेगी करेंगे।

जिले के जनजातीय विकास कार्यक्रमों के सुचारू संचालन एवं आगामी योजनाओं की प्रभावी रूप से योजना बनायी जा सके।

जिले के जनजातीय विकास संबंधी बजट आवंटन, व्यय प्रबंधन, और नई योजनाओं की स्वीकृति सुनिश्चित की जा सके।

क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में सहायक होना।बैठक में शामिल होंगे:माननीय मंत्री  जगत सिंह नेगी, स्थानीय जन प्रतिनिधि,जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य, जिला परिषद के अधिकारी, जनप्रतिनिधि,रेजिमेंट कमांडर सभी कार्यालयाध्यक्ष, विभाग प्रमुख एवं सम्बंधित अधिकारी से अनुरोध है कि निर्धारित दिनांक व समय पर बैठक में पूर्ण नेतृत्व के साथ उपस्थित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *