जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित*

अमर ज्वाला //केलांग

लाहौल स्पीति के उपायुक्त कार्यालय केलांग के सम्मेलन कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सांसद मंडी संसदीय क्षेत्र, कंगना रनौत ने की।

बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागीय कार्यों एवं प्रगति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसमें जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कुसुम योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएँ शामिल थीं।

सांसद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुँचाया जाए और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल एवं स्वास्थ्य सेवाएँ बेहतर करने, शिक्षा के स्तर को उठाने, स्वच्छता कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने, सड़कों के निर्माण और रख-रखाव, तथा महिला एवं बाल कल्याण की प्रगति के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए

सांसद ने शिक्षा के महत्व पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शिक्षा केवल परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना नहीं है, बल्कि यह बाल विकास का समग्र मार्ग है जिसमें खेल-कूद, संगीत, कला और जीवन की चुनौतियों का सामना करना भी शामिल है।

सांसद ने स्थानीय हस्तशिल्प, स्थानीय उत्पाद और डेयरी उत्पादों को प्रोत्साहित करने तथा इन उत्पादों के विपणन के लिए ई-कॉमर्स साइटों के माध्यम से बाजार सशक्तिकरण पर जोर दिया।

बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष वीना देवी, सभी गैर-आधिकारिक सदस्य, एसपी लाहौल-स्पीति शिवानी मेहला, एसडीएम केलांग एवं पी ओ आईटीडीपी कल्याणी तिवाना, एसडीएम उदयपुर अलीशा चौहान और अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *