मंडी में देवभूमि लाइब्रेरी का शुभारंभ, 108 विद्यार्थी एक साथ पढ़ सकेंगे

अमर ज्वाला //मंडी

मंडी की छोटी काशी में देवभूमि लाइब्रेरी का विधिवत शुभारंभ हो गया है। सोच फाउंडेशन के संस्थापक एवं समाजसेवी राजा सिंह मल्होत्रा ने लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी छोटी काशी के शिक्षा उत्थान में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगी। शहर के बीचों-बीच स्कूल बाजार में एक शांत स्थान का चयन करना और वहां पर लायब्रेरी  को स्थापित करना अपने आप में बड़ी बात है।

लाइब्रेरी के संस्थापक एसएस ठाकुर ने बताया कि लाइब्रेरी में 108 लोगों के बैठने की क्षमता है। सभी के लिए अलग कैबिन का प्रावधान किया गया है जिसमें लैपटॉप आदि रखने की पूरी सुविधा है। हर कैबिन में अलग से पॉवर प्वाइंट दिया गया है। इसके साथ ही पुस्तकालय, इंटरनेट, कंप्यूटर, अखबार, मैगजीन, वाई-फाई, सीसीटीवी, साफ-सुथरे शौचालय और पीने के साफ पानी सहित सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास किया गया है। लाइब्रेरी की विशेषताए यह है कि तैयारी करने के लिए 108 लोगों के बैठने की क्षमता 24 घंटे खुली रहने वाली लाइब्रेरी पुस्तकालय, इंटरनेटी, अखबार, मैगजीन की सुविधा वाई-फाई, सीसीटीवी, साफ-सुथरे शौचालय और पीने के साफ पानी की सुविधा अलग कैबिन में लैपटॉप रखने की सुविधा और पॉवर प्वाइंट लाइब्रेरी के खुलने से मंडी के विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा। अब वे अपने घर के पास ही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। लाइब्रेरी के संस्थापक एसएस ठाकुर ने बताया कि लाइब्रेरी में विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।

इस अवसर पर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर रोहित सकलानी, नटराज डांस अकादमी के एमडी पवन और गोपाल सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *