- भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला मंडी अध्यक्ष बलवंत कुमार यादव ने किया कार्यकारिणी विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर जी, भाजपा प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनिल ढकोग जी, भाजपा जिला मंडी अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा जी एवं चारों मंडलों के मण्डल अध्यक्षों से विचार विमर्श करने के उपरांत भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला मंडी अध्यक्ष बलवंत कुमार यादव ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला पदाधिकारियों व चारों मंडलों के मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है ।
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला मंडी में बलवंत कुमार यादव ने जिला पदाधिकारिओं की नियुक्ति करते हुए दलीप कुमार, सकरोहा (बल्ह), कृष्ण चन्द, शाढ्ला (दरंग), रतन चन्द, कठलग (मंडी), पवन कुमार, लवांखड़ी (जोगिन्द्रनगर) को उपाध्यक्ष व देवी सिंह आज़ाद, सकरोहा (बल्ह), लाल चंद यादव, संगलेहड़ (दरंग) को महामंत्री व जगदीश चंदेल, हवाणु (बल्ह) को कोषाध्यक्ष व बीरी सिंह, शाढ्ला (दरंग), बली राम यादव, शाढ्ला (दरंग), महेंद्र सिंह, रोपडु (मंडी), प्यार चंद, बालक रूपी (जोगिन्द्रनगर), कृष्ण चंद, टटान्का (जोगिन्द्रनगर) को सचिव व भगत राम, शाढ्ला (दरंग) को कार्यालय सचिव, राकेश कुमार, पपलाहन (दरंग) को मीडिया प्रभारी, नारायण सिंह, समखेतर (दरंग) को सोशल मीडिया प्रभारी, मदन लाल मित्तल, थोरट (जोगिन्द्रनगर) को आई०टी० प्रभारी नियुक्त किया गया है ।
बलवंत कुमार यादव ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा में मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए बीरबल सिंह, रोपडु को मंडी मण्डल व पवन कुमार, कुन्नु को दरंग मण्डल व जगदीश कटारिया, गजनोहा को बल्ह मण्ड व जीत सिंह, टिकरू को जोगिन्द्रनगर मण्डल का मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष बलवंत कुमार यादव ने सभी नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों व चारों मंडलों के मण्डल अध्यक्षों को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा की यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी । भाजपा जिला मंडी अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने सभी नए दायित्ववान कार्यकर्ताओं को बधाई दी है ।