सेवाभाव की मिसाल: डॉ. सुशील चंद्रा
सुभाष ठाकुर*******
ईमानदारी और निष्पक्षता की भावना रखने वाले इंसान ही जनसेवा की भावना को अपने जीवन का उद्देश्य बनाते हैं और समाज के लिए कुछ करने की सोचते हैं।
मंडी जिले के जोगिंदर नगर के लडभड़ोल क्षेत्र से संबंध रखने वाले डॉ. सुशील चंद्रा एक ऐसे डॉक्टर हैं, जो जिला कुल्लू के जोनल अस्पताल से अपनी सेवा निवृति के बाद पिछले केस वर्षों से मंडी में प्रतिदिन चलते फिरते दर्जनों लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समाधान कर हजारों रूपये बचा कर मुफ्त ईलाज के उपचार की खुली ओपीडी का केंद्र बने हुए हैं।
मंडी शहर में जैसे ही डॉक्टर सुशील उनके परिचित लोगों को नजर आए तो तुरंत अपनी छोटी मोटी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर अपने स्वास्थ्य की देखरेख करते हैं ।
हिमाचल प्रदेश के बहुत से सरकारी अस्पताल में अच्छे अच्छे डॉक्टर सेवारत हैं जो जनमानस को अपनी सेवाएं सेवाभाव से प्रदान कर रहे हैं । वही हजारों डॉक्टर निजी क्षेत्रों के अस्पतालों में भरकम वेतन पर अपना व्यवसाय चला सकते थे । लेकिन उन्होंने जनसेवा को चुना हुआ है जो समाज के लिए भगवान के दूसरे रूप का दर्जा कायम बनाए हुए हैं ।
निजी क्षेत्रों के स्वास्थ्य संस्थानों के डॉक्टरों द्वारा जनसेवा को अपना मंहगा व्यवसाय बयाना हुआ है । वहां पहुंचते ही आमलोगों के लिए अपनी जिंदगी के मुश्किल पल के दौरान अपने स्वास्थ्य का उपचार करने के लिए जिंदगी और मौत को चुनने का मुश्किल भरा फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों से सरकार के बड़े बड़े नेताओं तथा उनके महकमे के बड़े बड़े अधिकारियों को भी वैसे मंहगे तोफे ही प्राप्त होते होंगे क्योंकि यही कारण है कि राज्य सरकारों के मेडिकल कॉलेज वर्षों से संचालित हो रहे हैं और ऐसे बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में। रेडियोलॉजिट नहीं, एमआरआई की सुविधा उपलब्ध न करवाना मतलब निजी क्षेत्र को कमाई का मौका दे कर अपनी तिजोरियों को भरना होता है।
डॉक्टर सुशील से जिन्होंने अपने मरीज या खुद के स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारी को लेकर सहायता ली उन्होंने कई बड़े सरकारी अस्पतालों में उनके अपने परिचित सेवारत विशेषज्ञ अनुभवी डॉक्टरों तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से फोन करके कई लोगों की मुश्किलों का समाधान करते रहते हैं।
कुल्लू जोनल अस्पताल से सेवा निवृत हुए डॉ. सुशील चंद्रा ने मंडी शहर के भ्यूली में अपना मकान बनाया हुआ है, जहां पर लोगों के फोन की घटियां अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों को लेकर घंटी बजती रहती है। अपने अनुभव और ज्ञान का उपयोग करके लोगों को मुफ्त में सलाह और दवाइयां की सलाह दे देते हैं।
डॉ. सुशील चंद्रा को लोग फोन कर करके अपनी हल्की बीमारियों तथा बड़ी समस्याओं का समाधान जानते हैं। जब वे मंडी शहर में कुछ समय के लिए चक्र लगाने आते हैं, तो चलते फिरते भी लोगों की समस्याओं को सुनते हुए देखा जा सकता है और उन्हें बीमारियों से संबंधित उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए भी देखा जाता है।
आज के इस दौर में, जब डॉक्टरों का व्यवसाय इतना महंगा हो चुका है कि आम जनता को अपने उपचार करने के लिए बहुत पैसा खर्च करना पड़ रहा है, डॉ. सुशील चंद्रा ने एक अलग रास्ता चुना है। वे लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं और उन्हें मुफ्त में सलाह और दवाइयां प्रदान कर रहे हैं।
