स्नो लैंड स्काउट्स एंड गाइड्स ओपन ग्रुप, कुल्लू की संयुक्त जनरल हाउस मीटिंग आयोजित

नई काउंसिल का गठन,रोवर विंग में अमन भारती तथा रेंजर विंग में नेहा शर्मा को अध्यक्ष कि कमान |

अमर ज्वाला// कुल्लू

कुल्लू: स्नो लैंड स्काउट्स एंड गाइड्स ओपन ग्रुप, कुल्लू की संयुक्त जनरल हाउस मीटिंग DRDA हॉल, कुल्लू में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक में समूह के सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया और रोवर्स क्रू एवं रेंजर्स टीम की नई काउंसिल का लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से गठन किया गया।

 

बैठक में रोवर स्काउट लीडर श्री बीजू तथा सहायक रोवर स्काउट लीडर श्री पूरन विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के मूल सिद्धांतों, अनुशासन, सेवा भावना एवं नेतृत्व विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सदस्यों का मार्गदर्शन किया तथा नवगठित काउंसिल को शुभकामनाएं दीं।

 

सर्वसम्मति से रोवर्स क्रू के लिए रोवर अमन भारती को अध्यक्ष, रोवर भूपेंद्र को सचिव एवं रोवर खेम राज को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं रेंजर्स टीम के लिए रेंजर नेहा को अध्यक्ष, रेंजर अनन्या को सचिव तथा रेंजर भूमिका को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

 

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि नई काउंसिल का मुख्य कार्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के मूल सिद्धांतों को बढ़ावा देना, सेवा एवं अनुशासन की भावना को सुदृढ़ करना तथा रोवर–रेंजरों की एडवांसमेंट (प्रगति एवं प्रशिक्षण) को प्राथमिकता देना रहेगा। इसके साथ ही सामाजिक सेवा गतिविधियों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं रचनात्मक अभियानों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, सहभागिता एनजीओ के उपाध्यक्ष श्री राज सिंहानिया को सर्वसम्मति से समूह का संरक्षक (पैट्रन) नियुक्त किया गया। अंत में सभी सदस्यों ने संगठन को और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *