उद्यान विभाग शिमला व राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड दिल्ली से पंजीकृत स्टार वन केसर नर्सरी ने 15 दिसम्बर से फलों के पौधों की बिक्री शुरू
अमर ज्वाला . नगवाईं
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी और कुल्लू की सीमा के साथ पनारसा में स्थित हिमाचल प्रदेश सरकार व राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड दिल्ली द्वारा पंजीकृत केसर पौधाशाला (नर्सरी) ने हर वर्ष की तरह तय समय पर 15 दिसंबर से विभिन्न प्रजातियों के तैयार किए हुए फलों के पौधों की बिक्री शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी और कुल्लू की सीमा के साथ गाँव (किगम) पनारसा में स्थित यह पौधशाला पिहले 35 वर्षों से फल- पौधों का उत्पादन काफी लम्बा अनुभव है। रही है केसर सिंह ठाकुर उद्यान विभाग से वर्ष 2018 में सहायक उत्थान विकास अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए है इसका फल पौधों के उत्पादन कार्य में एक अन्य व विशेष अनुभव रहा है। केसर पौधशाला में उच्च गुणवत्ता के विभिन्न फलों की विभिन्न सेबों तथा अन्य फलों के पौधों को तैयार कर बागवानों को बिक्री किए जाते हैं। राष्ट्रीय बागवान उद्यान बोर्ड दिल्ली द्वारा केसर पौधशाला को विभिन्न फलों के पौधों को तैयार कर बिक्री के लिए एक स्टार उनकी लाइसेंस में जारी किया गया है। केसर पौधशाला में 16 विभिन्न प्रजातियों के सेबों की किस्मों के साथ 2 किस्मों की नाशपाती दो किस्मों के जापानी , पलम आडू, खुमानी, बादाम किव्बी, स्ट्रोवैरी आदि फलों के पौधों की खरीद के लिए पनारसा की केसर पोधशाला में दूर-दूर से बागवान खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। केसर पौधशाला के मालिक केसर ठाकुर खुद उद्यान विभाग के उच्च पद से सेवा निवृत हुए हैं। वर्षों से उनके सुपुत्र मनोज ठाकुर द्वारा केसर पौधशाला के लिए कड़ी मेहनत कर हर वर्ष करोड़ों रुपए के फलों के पौधों का कारोबार कर रहे हैं। सेवा निवृत उद्यान अधिकारी केसर ठाकुर ने कहा है कि सर्दियों के इस मौसम में बागवानों को अपने फलों के बाग लगाने का यह बेहतर समय है।
केसर ठाकुर ने यह भी कहा है कि बागवानों द्वारा जब केसर पोधशाला से फलों के पौधों की खरीद की जाती है तो उन्हें भी लगता है बागवानों को उच्च गुणवत्ता का तैयार किए हुए हर पोधे को बिक्री किया जाए ताकि बागवानों के साथ केसर नर्सरी का रिश्ता हमेशा बना रहे।
केसर पौधशाला (नर्सरी ) को इन फलों में प्राप्त है दिल्ली बागवानी उद्यान बोर्ड द्वारा एक स्टार की श्रेणी में पंजीकरण
राष्ट्रीय बागवानी उद्यान दिल्ली बोर्ड द्वारा एक स्टार रॉयल डिलीसियस, गोल्डन डिलीसियस, वास डिलीसियस डिलीडियस, रेड चीफ, अन्ना, ऑर्गन स्पर, बेल स्पर, वैरायटी एन एर्ली, सुपर चीफ, स्कारलेट स्पर, गेलगाला, डोरसेट गोल्डन, रेड वेलोकस, रेडलूम गाला, जैरोमिन, गोल्डन स्पर, नाशपाती में रेड वार्टलेट, स्टार्करिमसन जापानी फुयू, पल्म सांतारोजा तथा अनार में कंधारी फलों के पौधों में केसर पौधशाला को दिल्ली बागवानी उद्यान बोर्ड द्वारा एक स्टार की श्रेणी में पंजीकृत किया है। राष्ट्रीय बागवानी उद्यान बोर्ड तीन श्रेणियों में पौधों की पोधशालों को आवंटित करती है जिसमें 100 बीघे से ऊपर वाली पौधशाला को तीन स्टार 100 से कम दो स्टार तथा 50 बीघे भूमि पर तैयार पौधशाला को एक स्टार दिया जाता है।
केसर ठाकुर ने कहा कहा कि प्रदेश सरकार के उद्यान विभाग तथा राष्ट्रीय बागवानी उद्यान बोर्ड दिल्ली से एक स्टार पंजीकृत पौधशाला है। उन्होंने कहा है कि उनकी पौधशाला में हर फल का पौधा उच्च गुणवक्ता की श्रेणी में तैयार किया जाता है।ताकि बागवानों द्वारा की जाने वाली मेहनत पौधशाला से खरीदा हुआ हर पौधा बागवानों के बगीचों की आमदनी का साधन बन सके। केसर ठाकुर ने कहा कि उनकी पोधशाला में 16 विभिन्न किस्मों के सेब गर्म क्षेत्र मध्य क्षेत्र तथा ऊंचे क्षेत्रों में तैयार होने वाले सभी किस्मों के सेब, जापानी, पलम, नाशपाती, आडू, खुमानी, बादाम, किवी स्ट्राइवरी के पौधों की बिक्री 15 से शुरू हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से बागवान फलों के पौधों की खरीदारी के लिए हर रोज पनारसा में केसर पौधशाला (नर्सरी) में पहुंच रहे हैं।