सुंदर नगर में दो दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
पुरुष वर्ग का फाइनल मैच वल्लभ कॉलेज मंडी की ही दो टीमों के बीच खेला , सीनियर टीम रही विजेता।
अमर ज्वाला // सुन्दर नगर
मंडी जिला बॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जड़ोल के प्रागण में समापन हुआ । पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक सोहनलाल ठाकुर ने आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सोहन लाल ठाकुर के आगमन पर फूल मालाऐं पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया और आयोजक कमेटी द्वारा उन्हें शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । प्रतियोगिता का आयोजन खेल आयोजन समिति जड़ोल के प्रधान भाग सिंह, उपप्रधान भगत राम रिटायर्ड मैनेजर एचपीएमसी, महेंद्र सिंह महामंत्री के द्वारा करवाया गया। पूर्व सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों के प्रति हमारा रुझान किसी भी किम्मत मे कम नहीं होना चाहिए । इससे न केवल हमारी सेहत प्रभावित होती है उसके साथ साथ हम निरोग रह कर अपने जिंदगी के हर क्षण का भरपूर आनंद भी ले सकते हैं । उन्होंने युवाओं को आवहन किया कि वह पढ़ाई के साथ साथ अपने जीवन मे खेलों को भी बराबर महत्व दें। उन्होंने बच्चो को नशे से दूर रहने के लिए कहा उन्होंने कहा कि नशे ने आज हजारों युवाओं की जिंदगी तबाह कर रखी है । उन्होंने स्थानीय लोगों को भी बच्चो को खेल के प्रति अपना रुझान रखने के लिए प्रेरित करने को कहा ।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की सीनियर व जूनियर वर्ग की 19 टीमें व महिला वर्ग की 14 टीमों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग का फाइनल मैच वल्लभ कॉलेज मंडी की ही दो टीमों के बीच खेला गया। जिसमें सीनियर टीम विजेता रही वहीं महिला वर्ग में सराज व सुंदरनगर की टीमों में फ़ाईनल मैच खेला गया जिसमें सराज टीम विजयी रही । मुख्यातिथि ने विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया! इस मौके पर राष्ट्रीय बॉलीबॉल एसोसियेशन के सचिव राज्य बॉलीबॉल एसोसिएशन के महामंत्री जगीर सिंह रंधावा, जिला बॉलीबॉल एसोसिएशन के जिला उप प्रधान रूपलाल और महामंत्री सरदार भगत सिंह भी शामिल हुए!