स्पीति के क्यामों गांव में 17वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने चिकित्सा शिविर चलाया 

ग्रामीणों ने शिविर का भरपूर लाभ उठाया

 

अमर ज्वाला ब्यूरो (लाहौल-स्पीति )

17वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल रिकांगपिओ के कमांडेंट बसन्त कुमार नोगल के निर्देश अनुसार  17वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सौजन्य से चीन सीमा से सटे स्पीती घाटी के वाइब्रेंट विलेज क्यामों में सिविक एक्शन चिकित्सा शिविर के तहत 27 दिसंबर 2023 को दूसरी बार चिकित्सा शिविर का आयोजन लगाया गया। 17वीं वाहिनी आइटीबीपी के एसिस्टिटेंट कमांडेंट टशी, एसिस्टिटेंट कमांडेंट डाक्टर विशवेश सिंह, एस.आई. यू.पी. राजन,ए स.आई. भगवाना राम, हवलदार संसार चंद तथा काजा के टीम ने ग्रामीणों का चेकप तथा मुफ्त दवाइयाँ वितरित की। इस अवसर का ग्रामीणों ने भरपूर लाभ उठाया। चिकित्सा शिविर में तकरीबन 59 लोगों ने स्वास्थय की जांच की। भारत तिब्बत सीमा पुलिस के एसिस्टिटेंट कमांडेंड डाक्टर विशवेश सिंह ने क्यामों गांव के ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सर्दी के मौसम में ठंड से बचने तथा स्वास्थय को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी। क्यामो गांव के नंबरदार छैरिंग ज्ञालपो तथा लोसर पंचायत के प्रधान रिंगचेन डोलमा,पंचायत समिति मेंबर नमज्ञाल लामो, जिला परिषद सदस्य संडुप, टीएससी मेंबर बीर बगत, महिला मंडल प्रधान केपसंग तथा क्यामों गांव के ग्रमीणों ने चिकित्सा शिविर का आयोजन करने पर 17वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल रिकांगपिओ के कमांडेंट बसन्त कुमार नोगल तथा 17वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के एसिस्टिटेंट कमांडेंट टशी, एसिस्टिटेंट कमांडेंट डाक्टर विशवेश सिंह, एस.आई. यू.पी. राजन, एस.आई. भगवाना राम, हवलदार संसार चंद के टीम का आभार वयक्त किया।

बॉक्स

17वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल डाक्टर टीम का लोसर पंचायत के क्यामों गांव में इस वर्ष का दूसरा चिकित्सा शिविर है। ग्रामीणों ने शिविर का भरपूर लाभ उठाया। ग्रामीणों को काफी राहत मिली है। मैं समस्त ग्रामवासी क्यामों के तरफ से 17वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल रिकांगपिओ के कमांडेंट बसन्त कुमार नोगल तथा आइटीबीपी टीम का आभार व्यक्त करता हूं।छैरिंग ज्ञालपो : नंबरदार क्यामो (स्पीती हिमाचल प्रदेश )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *