हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला (पर्यटन विभाग) के 60 छात्रों का 7 दिवसीय साहसिक शिविर पर्वतारोहण उपकेंद्र जिस्पा लाहौल और स्पीति में चले कोर्स का समापन

3 से 5 डिग्री में बर्फ की चादर ओडे पहाडों की गोद में पहली बार अक्टूबर माह मे एडवेंचर कैंप का हुआ सफल समापन। घाटी मे बड़ रहा है एडवेंचर गतिविधियों का दोर्।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला (पर्यटन विभाग) के 60 छात्रों का 7 दिवसीय साहसिक शिविर पर्वतारोहण उपकेंद्र जिस्पा लाहौल और स्पीति में चले कोर्स का समापन  संकल्प गौतम अतिरिक्त उपयुक्त केलांग द्वारा किया गया यह कोर्स 3/10/2023 से 9/10/23 तक चला।
कोर्स मे प्रशिक्षण जैसे ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, सामुदायिक कार्य आदि दिया गया।
श्री संकल्प गौतम अतिरिक्त उपयुक्त केलांग ने बतया की संस्थान द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण से युवाओं को मानसिक और शारीरिक मजबूती मिलेगी। साथ ही साहसिक पर्यटन के प्रति घाटी लोगों रुचि भी बढ़ेगी और रोजगार के अबसर भी बड़ेगे। यह कोर्स जिस्पा केंद्र प्रभारी श्री. मोहन नाजू कि लीडरशिप में कराया गया।
स्थानीय प्रशासन से भी अनुरोध है कि कृपया सर्दियों की तैयारी के अनुसार लाहौल स्पीति के स्थानीय लोगों के लिए अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजाइन करें। इस तरह के कोर्स से रोजगार का भी विकास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *