शहीद के दृष्टिवाधित बेटे ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर हासिल किया मुकाम

अमर ज्वाला //मंडी
सदर क्षेत्र के रतिपुल जोला गांव के शहीद धर्म सिंह के दृष्टिवाधित बेटे सचिन कुमार ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में पाॅलिटिकल साइंस में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आसीन होकर अपने शहीद पिता व माता का नाम रोशन किया है। शत प्रतिशत दृष्टिवाधित सचिन जब 2 साल के थे तो उनके पिता शहीद नायक धर्म सिंह जम्मू-कश्मीर में आप्रेशन रक्षक के दौरान मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। उसी दिन से सचिन की मां वीर नारी पुष्पा देवी ने अपने बेटे को दिव्यांग होने का दंश नहीं झेलने दिया और अच्छे स्कूलों में शिक्षा दिलाई और सचिन को सफलतापूर्वक इस मुकाम तक पहुंचाया।
सचिन की प्रारंभिक शिक्षा गड्डल स्कूल व घर से हुई। जिसके बाद देहरादून से बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी की। जिसके बाद हायर एजुकेशन सेंट स्टीफंस काॅलेज, एमए, एमफिल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली से पूरी की। वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से ही पीएचडी की पढ़ाई भी कंप्लीट कर रहे हैं। इससे पहले सचिन देश के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस महाविद्यालय में भी पढ़ा चुके हैं।
गत वर्ष अप्रैल माह में सचिन विदेश में डब्लिन सिटी यूनिवर्सिटी आयरलैंड में अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर अपनी अकादमिक क़ाबिलीयत का बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं।
इसी दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी के अरविंदो कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। सचिन ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरी मां, बड़ी बहनों की कड़ी मेहनत व मेरे शहीद पिता का आशीर्वाद रहा है। जिससे मैंने यह मुकाम हासिल किया है। सचिन की इस सफलता पर परिजनों सहित राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के डायरेक्टर ब्रिगेडियर मदनशील, जिला सैनिक बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर ले. कर्नल गोपाल गुलेरिया, पूर्व सैनिकों व वीर नारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *