बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
आपदा में सीमेंट बैग ,थ्री टियर टैक्स ,डीजल टैक्स,स्टैम्प डयूटी 10 गुना बढ़ा कर महँगाई को बढ़ावा दे रही कांग्रेस सरकार : भाजपा
मंडी :भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर जनविरोधी निर्णय लेने का काम किया है । हिमांचल प्रदेश में सरकार को इस आपदा के समय मे राहत देने की दिशा में काम करने चाहिए था मगर आए दिन प्रदेश सरकार जन विरोधी निर्णय ले रही है। जिससे प्रदेश के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने विधानसभा में अब राजस्व विभाग के नियमो का संसोधन किया है। जिसके तहत प्रदेश में स्टैम्प ड्यूटी को 10 गुना बढ़ाकर प्रदेश की जनता को ठगने का काम कर रही है ।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा थ्री टियर टैक्स की व्यवस्था की गई है। जिससे पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के टैक्सी ऑपरेटर सरकार से खासे नाराज चल रहे हैं। थ्री टियर टैक्स व्यवस्था से नाराज होकर पंजाब हरियाणा व चंडीगढ़ के टैक्सी ऑपरेटर ने परवाणु बैरियर पर भी प्रदर्शन किया था। हिमाचलभाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने बताया कि पहले ही टैक्सी ऑपरेटर आपदा के चलते प्रभावित हुए हैं। ऐसे में बाहरी राज्य के टैक्सी ऑपरेटर को हिमाचल तक आने के लिए विभिन्न जगहों पर प्रतिदिन लगभग 5200 चुकाने पड़ रहे हैं। यह टेक्स उन्हें ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट व कांट्रैक्ट कैरिज टैक्स चुकाने के बावजूद भी देना पड़ रहा है। इस तरह से हिमाचल में अब परिवहन विभाग ने थ्री टियर टैक्स प्रणाली शुरू कर दी है। ऐसे में प्रदेश सरकार को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। क्योंकि बाहरी राज्यों से टैक्सियों के माध्यम से ही पर्यटक यहां पर पहुंचते हैं और हिमाचल प्रदेश के लाखों पर्यटक कारोबारी को इसका सीधा फायदा पहुंचता है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा आपदा के समय में अब सीमेंट पर भी 4 रुपए टैक्स बढ़ाया है।।जिसके चलते अब निजी कंपनी प्रबंधन के द्वारा भी सीमेंट के दामों को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। अगर सरकार के द्वारा सीमेंट के एक बैग पर 4 रुपए अतिरिक्त टैक्स लिया जाता है तो प्रदेश में लोगों को यह सीमेंट अब 10 से 15 रुपए तक महंगा हो जाएगा। जिससे आपदा से जूझ रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश सरकार के द्वारा सीमेंट के एक बार बैग पर पहले 7 रुपए 50 पैसे की दर से टैक्स लिया जाता था लेकिन अब इसकी दर बढ़कर 11 रुपए 50 पैसे प्रति बैग कर दी गई है। उनका कहना है कि पहले ही आपदा के चलते कई भवन, सड़के बुरी तरह से प्रभावित हुई है। ऐसे में सीमेंट के दाम भी बढ़ने से लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ेगी और सरकार के द्वारा जो यह फैसला लिया गया है। इससे प्रदेश के लाखों लोग बुरी तरह से प्रभावित होंगे।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने बताया कि पूर्व की भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में डीजल के दाम को 7 रुपए कम करके जनता हित में फैसला लिया गया था लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही डीजल पर टैक्स बढ़ा कर जनविरोधी निर्णय लिया । डीजल महंगा होने के चलते माल वाहक वाहनों के किराए में वृद्धि होने के कारण सामान महंगे दामों पर मिल रहा है। जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी है तब से लोगो को राहत न देकर , बल्कि आए दिन जन विरोधी निर्णय लेकर प्रदेश में महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है।