रिक्त पड़ी पंचायतों की मतदाता सूचियां प्रारूप में प्रकाशित

*मंडी, 11 जनवरी।* उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत अरिंदम चौधरी

ने आज बताया कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं में किसी कारण से आकस्मिक रिक्तियां हुई है, के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां पहली जनवरी, 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए 11 जनवरी को प्रारुप में प्रकाशित कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि यह रिक्तियां विकास खंड चौंतड़ा की ग्राम पंचायत पीहड़ बेढलू, तुलाह, बदेहड़, विकास खंड धर्मपुर की बनाल, गवैला तथा दतवाड़, गोहर खंड की ग्राम पंचायत मझोठी, बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत कोठी, सरध्वार, लोहारड़ी तथा कुम्मी, विकास खंड चुराग की मशोगल, गोपालपुर विकास खंड की फतेहपुर व बलद्धाड़ा, दं्रग की पाली व रोपा पधर, सराज की जैंशला व केयाली तथा सुन्दरनगर विकास खंड की बायाला पंचायत में हैं ।

उपायुक्त ने बताया कि संबंधित पंचायत के लोगों द्वारा 12 से 17 जनवरी तक पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी के पास दावे व आक्षेप प्रस्तुत किए जा सकते हैं, जिनका निपटारा पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी द्वारा 20 जनवरी तक किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के पास 24 जनवरी तक अपील की जा सकती है तथा उनके द्वारा 29 जनवरी तक निपटारा कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का 31 जनवरी को अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूचियों में नाम सम्मिलित करना हो या कोई दावा या आक्षेप हो तो संबंधित विकास खंड के पुनर्निरीक्षण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी या संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव से सम्पर्क कर सकते हैं । दावे व आक्षेप प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित प्रपत्र उपरोक्त कार्यालयों में निःशुल्क उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *