हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की दिल्ली मनाली रूट पर चलने वाली बस परिचालक द्वारा दिनांक 14/01/2024 को दो महिला सवारियों को यह टिकट जारी की गई है, जबकि एक स्वारी बिटिया माइनर है और उसकी आधी टिकट बनती है। गौर तलब है कि यह बस नव निर्मित किरतपुर नेरचौक फोर लेन वाले रास्ते से चलकर गई थी और यह टिकट टाली जकातखाना फ्लाई ओवर से नौणी चौक तक सफर करने पर जारी की गई है, जबकि टिकट पर बनेर नमक स्टेशन से नौणी चौक तक के सफर का किराया वसूल किया गया है। बानेर स्टेशन पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 205 पर स्थित है और यह गाड़ी उक्त रास्ते से होकर गुजरती ही नहीं है तो फिर गलत तरीके से किराया क्यों वसूला गया है? यह एचआरटीसी परिचालक की सरासर ग़लत और गैर कानूनी हरकत है, जबकि महिला स्वारी के पास ग्रीन कार्ड भी मौजूद है, बावजूद इसके 45 रुपए किराया जकात खाना से नौणी चौक तक वसूल कर लिया गया है। इस दूरी का नॉर्मल किराया 20 रुपए बनता है और ग्रीन कार्ड के तहत 18 रुपए किराया बनता है और उक्त स्टेशंस के बीच की दूरी मात्र 8 से 9 किलोमीटर बनती है। हैरानीजनक है कि जिस स्टेशन से किराया वसूला गया है, वहां से होकर गाड़ी गई ही नहीं है तो फिर किराया गलत तरीके से क्यों वसूला गया है? इस बारे में एचआरटीसी प्रबंधन को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है और न्याय की गुहार लगाई है ताकि आम पब्लिक के साथ लूटपाट न हो पाए। बस नंबर HP 64–4174 है जो 14/01/2024 को दिल्ली मनाली रूट पर चल रही थी, एचआरटीसी प्रबंधन से मांग की जाती है कि उक्त बस परिचालक से कहने के बाबजूद भी गलत तरीके से अधिक किराया वसूलने पर उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।
एचआरटीसी बस परिचालक की मनमर्जी से वसूला जा रहा स्वारियो से किराया
