बाड़ी स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से किया आयोजित

भवन निर्माण के लिए 5 लाख 33 हजार व बच्चों के प्रोत्साहन के लिए 11 हजार की राशि की भेंट

अमर ज्वाला //सुंदरनगर

पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहनलाल ठाकुर ने मंगलवार को राजकीय माध्यमिक पाठशाला बाड़ी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। विद्यार्थियों, अध्यापकों, अभिभावकों व अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित कर उन्होने कहा कि प्रदेश के पढ़े लिखे नौजवानों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट अप योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश को हाल ही में देश भर में प्रथम स्थान हासिल हुआ है। यह प्रदेश सरकार की राष्ट्र स्तर पर की ऐतिहासिक उपलब्धि है।
सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों को चरणबद्ध ढंग से भरे जाएंगे और बिना अध्यापक, सिंगल टीचर और दूर दराज के क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर पदों को भरा जाएगा। सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सुक्खू जी के नेतृत्व की सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को अपने वायदे के अनुरूप ओपीएस की बहाली की है जिससे प्रदेश में करीब 1.36 लाख कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं। ओपीएस का लाभ मिलने से कर्मचारी वर्ग और उनके परिजनों का भविष्य सामाजिक और आर्थिक रूप से सुरक्षित बना है।
उन्होंने स्कूल भवन निर्माण के लिए 5 लाख 33 हजार रुपए व कार्यक्रम के आयोजन हेतु 11 हजार स्कूल प्रबंधन को देने की घोषणा की है। इस अवसर पर सोहनलाल ठाकुर ने शैक्षणिक व अन्य खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। मुख्यअतिथि को स्कूल प्रबंधन की ओर से शॉल-टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस महासचिव राजकुमार, महामंत्री हरनाम सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हितेश, बीडीसी कलौहड़ महेश शर्मा, मनोनीत पार्षद राजेश कुमार, सोम कुमार, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र, स्कूल प्रबन्धन समिति अध्यक्ष मंजू, अनिल सेन, सचिव हेमचंद व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *