हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद का असली हकदार कौन ? प्रदेश कांग्रेस का नेता या बाहरी राज्य के नेता को मिलेगा सांसद पद का नेतृत्व ,

प्रदेश की एक राज्यसभा सीट को भरने की प्रक्रिया की घोषणा हो चुकी है , चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की सभी प्रक्रियाओं की  तारीखों की घोषणा कर दी है ।

हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करने वाली मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की कांग्रेस सरकार के 13 माह के कार्यकाल पूर्ण हो चुका है।

प्रदेश की एक राज्यसभा सीट खाली होने जा रही है जिसे भरने के लिए चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है।

हिमाचल में कांग्रेस चुने हुए विधायकों की संख्या अधिक होने का लाभ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं  को उसका असली हक मिलेगा या नहीं उसका पता 15 फरवरी 2024  को ही लग जायेगा।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने का लाभ राज्य के किसी वरिष्ठ नेता या पार्टी संगठन के किसी नेता और कार्यकर्ताओं को पार्टी हाईकमान द्वारा  राज्यसभा के लिए चुनेगी या फिर  किसी दूसरे राज्यों के नेताओं को हिमाचल कांग्रेस  नेताओं और कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी फेर कर उसका लाभ किसी बाहरी राज्यों के नेताओं को चुन कर भेजी।

प्रदेश से एक राज्यसभा सांसद भेजने की चर्चा प्रदेश के बुधिजियों ने शुरू कर दी है । कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जुवान से यही सुनने को मिल रहा है कि पार्टी हाईकमान को चाहिए कि प्रदेश के किसी वरिष्ठ नेता को राज्यसभा भेजना चाहिए ।

15 फरवरी 2024 तक तय हो जायेगा  कि पार्टि हाईकमान किसी दूसरे राज्यों के नेताओं को हिमाचल से कांग्रेस की सरकार होने का  लाभ देगी या प्रदेश कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को दे कर आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश कांग्रेस चारों  लोकसभा सीटों के लिए मजबूत करने का कार्य करेगी।

हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटें हैं । राज्यसभा की  सीट भरने के तुरंत बाद देश के आम लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो सकता है। इस लिए प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए राज्यसभा की एक सीट के लिए प्रदेश के किसी वरिष्ठ नेता जिसकी आस्था पार्टी के साथ जमीनी स्तर से जुड़ी हो ,या किसी पार्टी संगठन के नेता व कार्यकर्ता राज्यसभा में भेज कर प्रदेश के  समग्र विकासात्मक योजनाओं की आवाज बुलंद कर प्रदेश का नेतृत्व राज्यसभा में हो सके। हिमाचल से राज्यसभा सांसद मात्र लाभ के लिए नही बल्कि प्रदेश की बुलंद आवाज केंद्र में हर बार उठाते रहे।

राज्यसभा में ऐसे नेता को भेजना बेहद जरूरी है जो प्रदेश की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की आवाज बुलंद कर धरातल पर उतार सके।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए नाम दिया जा सकता है । लेकिन प्रदेश में प्रियंका गांधी का विरोध भी कार्यकर्ताओं की जीवन से खुलकर बाहर आने लगा है । पार्टी संगठन तथा कार्यकर्ताओं द्वारा यह कहा जा रहा है कि हिमाचल का हक अन्य किसी राज्यों को क्यों ?

प्रदेश कांग्रेस में कई वरिष्ठ और काविल नेताओं की सूची में सबसे प्रबल दावेदारों में पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री आशा कुमारी, पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर , पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी , पूर्व मंत्री और विधायक सुधीर शर्मा , विधायक राजेंद्र राणा जैसे नेताओं की लंबी कतार खड़ी हुई है ।

लोकसभा की सीट के लिए भेज कर प्रदेश कांग्रेस को मजबूती मिलेगी । बाहरी राज्यों से हिमाचल की राज्यसभा सीट के लिए किसी नेता का नाम आगे लाने से लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश में कार्यकर्ताओं की बेरुखी का सामना करना पड़ सकता है।

बॉक्स

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य सभा के द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 के कार्यक्रम की घोषणा दिनांक 29 जनवरी, 2024 को कर दी है। इस घोषणा के अनुसार हिमाचल प्रदेश की एक राज्य सभा सीट सांसद जगत प्रकाश नडडा के 02 अप्रैल, 2024 को अपनी पदावधि की समाप्ति पर निवृत होने के फलस्वरूप रिक्त हो रही है। उक्त स्थान की पूर्ति हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 08 फरवरी, 2024 को अधिसूचना जारी की जायेगी।
चुनाव कार्यक्रम निम्न प्रकार से है :
(1) हिमाचल प्रदेश की एक राज्य सभा सीट के चुनाव सम्बन्धी अधिसूचनाः
08 फरवरी, 2024 (वीरवार)
(2) नामांकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथिः15 फरवरी, 2024 (वीरवार)
(3) नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथिः16 फरवरी, 2024 (शुक्रवार)
(4) नाम वापिस लेने की अन्तिम तिथिः 20 फरवरी, 2024 (मंगलवार)
(5) मतदान की तिथिः 27 फरवरी, 2024 (मंगलवार)
(6) मतदान का समयः 9 बजे प्रातः से 4.00 बजे सांय तक
(7) मतगणना की तिथि व समयः 27 फरवरी, 2024 (मंगलवार) सांय 05:00 बजे
(8) निर्वाचनों की समस्त प्रक्रिया की सम्पन्नता की तिथिः 29 फरवरी, 2024 (वीरवार) उक्त द्विवर्षीय निर्वाचन के लिए सचिव, हिमाचल प्रदेश विधानसभा को रिटर्निंग ऑफिसर व अवर सचिव, विधानसभा हिमाचल प्रदेश को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पदाभिहित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *