महिलाओं को 1500 रूपए देने वाली कांग्रेस की गारंटी की निकली हवा, लाहौल स्पीति की मात्र 806 महिलाओं मिलेगा गारंटी के पहले चरण का लाभ

कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए जनता से किए हुए वादों के साथ दी हुई चुनावों में 10 गारंटियों में  पुरानी पेंशन की बहाली तथा हर घर की बेरोजगार महिलों को जिनकी उम्र 18 वर्ष से 59 वर्ष तक है 1500 रुपए देने की गारंटियों की हवा लोकसभा चुनावों से पहले निकल गई है।

प्रदेश की व्यवस्था परिवर्तन कांग्रेस सरकार ने महिलोंं को 1500 रुपए देने की शुरुआत जिला लाहौल स्पीति से कर दी है।

कांग्रेस ने हर बेरोजगार महिलाओं को 1500 देने की गारंटी दी हुई है। लोकसभा चुनावों से पहले लाहौल स्पीति से महिलाओं को सम्मान निधि योजना की शुरआत कर प्रदेश की लाखों महिलाओं के आक्रोश का सामना लोकसभा चुनावों से पूर्व करना पड़ सकता है । महिलाओं ने कांग्रेस नेताओं के बयानों की वीडियो अपने मोबाइल फोनों में संभाल कर रखी हुई है।अहिलाओं से किए हुए वादों को प्रदेश सरकार अपनी गारंटी में बदलाव कर चुनावी माहौल अपने खिलाफ आने से कैसे रोक पाएगी यह देखने योग्य होगा।

बॉक्स :

जिला लाहौल स्पीति में कांग्रेस की गारंटी महिला सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिला लाहौल एवं उपमंडल उदयपुर की महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये का प्रथम चरण प्रदान किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए वह महिलाऐं पात्र है जिसकी आयु 18 वर्ष से 59 के बीच हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्म सम्मान की जिंदगी जीने तथा बौद्ध भिक्षुणियों को आत्मनिर्भर बनाना इस योजना का लक्ष्य है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन इस योजना को प्रदान करने की पूरी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उन पात्र महिलाओं को मिलेगा जिस के घर से सरकारी कर्मचारी/आउटर्सोस / पैंशनर / आशा वर्कर तथा किसी भी श्रेणी का सरकारी कर्मचारी न हो। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्राम पंचायत के समस्त पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र औपचारिकताएं पूर्ण कर

अपनी पंचायत सचिवों के पास जमा करवाऐं।

उन्होंने बताया कि जिला लाहौल स्पीति के स्पीति उपमंडल में 806 पात्र लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी खुशविंद्र ठाकुर तथा तहसील कल्याण अधिकारी राजेश के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *