भूवुजोत टनल निर्माण से खुलेंगे घाटी में रोजगार के द्वार

     कुल्लू मनाली पहुंचने वाला पर्यटक भूवुजोत टनल से सीधा जम्मू कश्मीर का 70 किलोमीटर का सफर होगा कम ,

  सुभाष ठाकुर*******

चौहार घाटी की खूबसूरत बर्फ से ढकी हुई यह पहाड़ी भूवूजोत टनल निर्माण का इंतजार कर रही है।

भुवुजोत टनल निर्माण होने से घाटी की यह खूबसूरत पहाड़ी का दृश्य पर्यटकों को निहारने का मौका मिलेगा । देश दुनिया का पर्यटक गर्मियों के मौसम में कुल्लू मनाली से जम्मू कश्मीर के लिए 70 से 80 किलोमीटर का सफर कम यहां से चौहार घाटी के अनेकों धार्मिक पर्यटक स्थलों पर वहां की प्राचीन परम्पराओं को समझने का मौका मिलेगा । घाटी की सुंदरता और स्वच्छ वातावरण में अपने जीवन की सांस ले कर इस घाटी में बार बार खींचे चले आयेंगे।

चौहार घाटी की ऊंची ऊंची हरिभरी हजारों जड़ी बूटियों से भरपूर पहाड़ियों खुशबू की महक से आंदित हो कर हमेशा घाटी की इन नदियों में खींचे चले आयेंगे।

पर्यटकों को घाटी की भोली भाली जनता से आपसी संवाद कर इंसानियत जीवन के मूल्यों को समझने का भी अनूठा ही अनुभव मिलेगा। पर्यटकों को क्षेत्र की खूबसूरत वादियों में पहुंचने के लिए भूवुजोत टनल का निर्माण होना बेहद जरूरी है।

भूबुजोत टनल चौहार घाटी की भोली भाली जनता के रोजगार का मुख्य द्वारा साबित होगा। घाटी के जंगलों में अनेकों ऐसी प्राकृतिक हर्बल सामग्रियां उपलब्ध हैं जिन्हे बाजार में बहुत ही सस्ते दामों में बिक्री के लिए पहुंचाया जाता है। जिससे स्थानीय बेरोजगारों को न के बराबर पैसा मिलता है जबकि शहरों में वही हर्बल खाद्य सामग्री सैकड़ों रुपए प्रतिकिलो ब्रिकी होता है ।

कान्हूर , गुच्छी, लिगड़ी, फाफरू, जंगली फल काफल, सैकड़ों जड़ी बूटियां, जड़ी बूटियों से रहित पेय जल के हजारों स्त्रोत इतियादी

हर्बल खाद्य सामग्री को इक्ट्ठा कर ऑनलाइन घाटी से देश के किसी भी कौने में बिक्री कर बेरोजगारों को रोजगार के संसाधन उपलब्ध मुहया करने की बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *