मंडी न्यायलय परिसर से वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेन्द्र कुटलैहड़िया अतिरिक्त महाअधिवक्ता,और तरुण पाठक उपमहाअधिवक्ता नियुक्त

द्रंग विधानसभा क्षेत्र की बिजनी पंचायत से संबंध रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेन्द्र कुटलैहड़िया  जिला मंडी न्यायलय परिसर में दशकों से अधिवक्ता का कार्य कार्य कर रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह के रिश्तेदार

कांग्रेस पार्टी के विधिक पदों पर भी अपनी सेवाएं दे रहे लोकेन्द्र कुटलैहड़िया अतिरिक्त महाअधिवक्ता और तरुन पाठक की उपमहाअधिवक्ता गृह विभाग के सचिव अभिषेक जैन द्वारा अधिसूचना जारी कर नियुक्ति दी गई है।उच्च न्यायलय में अतिरिक्त महाअधिवक्ता के पद पर नियुक्ति दी गई है।

शनिवार को जैसे ही प्रदेश सरकार के गृह विभाग के सचिव अभिषेक जैन द्वारा अतिरिक्त महाअधिवक्ता तथा उपमहाधिवक्ता की अधिसूचना जारी हुई तो मंडी जिला न्यायलय परिसर में कार्य कर रहे अधिवक्ता लोकेन्द्र कुटलैहड़िया के नाम आते ही जिला न्यायालय परिसर में खुशी का माहौल बना रहा और उन्हें बधाइयों का सिलसिला चलता रहा ।

अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर नियुक्ति मिलते ही विधानसभा क्षेत्र से उन्हे फोन तथा सोशल मिडिया के माध्यम बधाइयां दी जा रही है।

हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस सरकार के छः विधायकों द्वारा हिमाचल के उम्मीदवार जिसे बीजेपी द्वारा राज्यसभा उम्मीदवार बयाना हुआ था वोट दे कर हिमाचल की अपनी ही कांग्रेस सरकार की मुश्किलें खड़ी कर देश भर में हलचल मचा रखी हुई है। कांग्रेस के छः विधायकों को सदन के विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनकी सदस्यता रद्द कर डाली है । छः सदस्यों का कहना यह है कि उन्होंने राज्यसभा के लिए अपने हिमाचल के उम्मीदवार के लिए वोट किया है।

प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़ा कर कांग्रेस के छः विधायकों ने सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को निशाने पर लिया हुआ है।

विधायकों की बगावत के बीच राज्यपाल द्वारा एक अधिसूचना जारी कर

भारत के सर्वोच्च न्यायालय और हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय के लिए विधि अधिकारियों की नियुक्ति नियम, 2018 के नियम 12 के प्रावधान के अनुसार राज्यपाल हिमाचल प्रदेश ने महाधिवक्ता के कार्यालय की सुचारू कार्यप्रणाली और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते

हिमाचल प्रदेश के महाधिवक्ता कार्यालय में निम्नलिखित अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता और सहायक महाधिवक्ता को तत्काल प्रभाव से नियुक्त की अधिसूचना जारी कर दी है। अतिरिक्त महाधिवक्ताओं की सूची में अधिवक्ता राजेंद्र वर्मा ,  लोकेन्द्र कुटलैहड़िया , पुनीत राज्टा, राजपाल चौहान दिवाकर , सुशांत कार्पोरेट , पवन नडडा, अमनदीप शर्मा, प्रणब चड्ढा , लीला नंद ,विश्व दीप शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *