भुट्टिको के सभागार में मनाया महिला दिवस ,

आज जहाॅ पूरे विश्व में अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है वहीं भुट्टिको के सभागार में भी महिला दिवस पूरे उत्साह एंव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती प्रेमलता ठाकुर निदेशिका कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक व पूर्व ज़िला परिषद् सदस्य, पूर्व अध्यक्ष हि0प्र0 समाज़ कल्याण वोर्ड उपस्थित रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेमलता ठाकुर ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर व समाज में पुरूषों के साथ कदम से कदम मिला कर चलनें का आहवान किया। इस उपलक्ष्य पर उन्होनें महिला दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्व में महिलाओं को पुरूषों से कमज़ोर समझा जाता था उन्हें शिक्षा से वंचित रखा जाता था, परन्तु देश की प्रथम महिला प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने शिक्षा को अनिवार्य वनाते हुए लड़कियों को निशुल्क शिक्षा का प्रावधान किया जिसका परिणाम यह है कि महिलाएॅ आज़ समाज़ के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हंै। महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सभा अध्यक्ष एवं पुर्व वागवानी मन्त्री श्री सत्य प्रकाश ठाकुर अपनी ने उपस्थिती विशेष रूप से दर्ज की और अपने सम्बोधन में महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़नें की प्ररेणा दी और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की भूरि-2 प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि आज़ देश की राष्ट्रपति एक महिला है व देश की प्रधान मंत्री भी इन्दिरा गांधी रह चुकी है। आज हमारे पंचायत की की प्रधान व पंच महिला है जो की अच्छाा कार्य कर रही है। भुट्टिको प्रबधक मण्डल में महिलाओं को उचित स्थान दिया गया है व सभा में अधिकतर अधिकारी/ कर्मचारी व बुनकर पुरूषों की अपेक्षा महिलाएं हैं। इस अवसर पर उपस्थित महिला माला देवी ने सुरलें गानें गाये व पारम्परिक नाटी डाली। महिला कर्मचारी श्रीमती कविता ठाकुर व सोमावती को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। महिला दिवस के उपलक्ष्य पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद सदस्य वन्तो चैधरी, पूर्व पच व समाज़ सेविका हेमा शर्मा, ग्राम पंचायत जरड़ भुट्टि कालौनी की प्रधान हर्षा देवी, पंच पवना ठाकुर, उपस्थित रही।

इस अवसर पर सभा निदेशिका निर्मला देवी, कला देवी, इन्द्रा देवी, महाप्रबधक विजय सिंह ठाकुर, महाप्रबंधक दिनेश ठाकुर, प्रबंधक कविता ठाकुर, नीना ठाकुर वीना व सैकडों महिला कर्मचारी व महिला बुनकरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *