जेएनजीईसी के बच्चों को समझाया मतदान का महत्व

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव – 2024 में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने, अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मत के महत्व बारे जागरूक करने हेतू उपमण्डल में स्वीप टीम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में युवाओं को जागरूक किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को अपना वोट बनाने के बारे में जानकारी दी गई। टीम द्वारा बताया गया कि किस तरह नए मतदाता मोबाइल से वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से फॉर्म नंबर 6 भर कर अपना मत बना सकते हैं। साथ ही बीएलओ के माध्यम से भी अपने वोट को बना सकते हैं‌। इसके साथ ही युवाओं को अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर एकेडमिक डीन जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज डॉ रितेश व स्वीप टीम के सदस्य देवेंद्र कुमार, रजनीश गौतम, दिनेश शर्मा ,प्रवीण शर्मा, नैना व दिनेश सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *