पांच दिवसीय राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर सम्पन्न

अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने की देवी-देवताओं की भव्य जलेब की अगवानी, मेले का किया समापन*

*जोगिन्दर नगर, 05 अप्रैल-* प्रत्येक वर्ष एक से पांच अप्रैल तक मनाये जाने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर का आज विधिवत समापन हो गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने पुराने मेला मैदान में चौहार घाटी के अराध्य देव श्री हुरंग नारायण व बजीर देव श्री पशाकोट सहित उपस्थित समस्त देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के बाद अराध्य देव श्री हुरंग नारायण व देव पशाकोट की अगवानी में देवी-देवताओं की निकली भव्य जलेब की अगवानी की। इस दौरान निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान, जोगिन्दर नगर सतीश शर्मा भी उनके साथ विशेष तौर पर मौजूद रहे। इसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मेला मैदान जोगिन्दर नगर में मेले का झंडा उतारकर विधिवत समापन किया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ओंकार शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की पवित्र धरती है। यहां पर प्रतिवर्ष देवी देवताओं से जुड़े कई लोक उत्सवों व मेलों का आयोजन किया जाता है। जिसमें जोगिन्दर नगर का यह प्राचीन व ऐतिहासिक राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से जहां आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है तो वहीं प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को देखने व जानने का अवसर भी मिलता है।

उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज भी हमारे प्रदेश में मेलों व उत्सवों के प्रति उत्साह और जुड़ने की जिज्ञासा लोगों में देखने को मिलती है। मंडी जनपद में महाशिवरात्रि, लघु शिवरात्रि सहित अनेक मेलों का आयोजन होता है, जिनमें देवी देवता एकत्रित होकर पूरे क्षेत्र को देवमयी बना देते हैं। मेलों के प्रति लोगों का इस तरह का उमंग और उल्लास आज भी हमारे प्रदेश में देखा जाता है जो एक हर्ष का विषय है।

ओंकार शर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने का भी आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जहां वर्ष 2019 के आम लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत के आधार पर हिमाचल प्रदेश पूरे देश में दूसरे नंबर पर रहा है तो वहीं उम्मीद व्यक्त की कि इस बार भी प्रदेश के मतदाता पर बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे तथा प्रदेश को मत प्रतिशत के आधार पर पूरे देश में पहले स्थान पर स्थापित करेंगे।

एसीएस ने जोगिन्दर नगर मेला के सफल आयोजन के लिए मेला आयोजन समिति सहित समस्त जनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही उम्मीद जताई की प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस तरह के आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में भी मदद मिलेगी।

इस बीच अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने मेले के दौरान आयोजित करवाई गई कुश्ती के विजेता पहलवान जालंधर के गामा अली को गुर्ज व 31 हजार रूपये की नकद ईनामी राशि देकर पुरस्कृत किया। इस दंगल के उप विजेता रहे दिल्ली के रोहित को भी  21 हजार रूपये की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया।

मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने सभी देवी-देवताओं के साथ मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा मेला आयोजन बारे विस्तृत जानकारी दी।

इस मौके पर निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान, जोगिन्दर नगर सतीश शर्मा के अतिरिक्त तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा सहित मेला आयोजन समिति से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

-000-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *