मंडी, 25 अप्रैल।* बल्ह नेरचौक, लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने एवं वोट डालने को प्रेरित करने के लिए ऑनलाइन शपथ अभियान आरंभ किया जाएगा। विशाल शर्मा एडीएम बल्ह सहायक निर्वाचन अधिकारी कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बल्ह में अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मतदाता शपथ अभियान ( लोकसभा चुनाव 2024) आरंभ किया गया। स्वीप टीम बल्ह के कोऑर्डिनेटर पवन कुमार प्रवक्ता इतिहास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल ज़िला मंडी (हि प्र ) ने बताया कि एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के लोकतन्त्र में अपनी भागीदारी निभाने के लिए मतदाताओं द्वारा ऑनलाइन ये सपथ ली जायेगी। इस शपथ को इमेल, व्हाट्स एप, फेसबुक इंस्टाग्राम एवम अन्य प्लेटफार्म का प्रयोग करके लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
मतदान जागरूकता के लिए ऑनलाइन शपथ अभियान होगा शुरू
