मुंबई की टपोरी भाषा से चुनाव नही जीत सकते :- विक्रमादित्य सिंह

***कंगना को विक्रमादित्य सिंह की चुनौती, सेरी के खुले मंच पर आए करें डिबेट

*** 800 करोड़ से होगा मंडी शहर की स्मार्ट सिटी का जीर्णीद्वार

अमर ज्वाला //मंडी

मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उमीदवार विक्रमादित्य सिंह ने प्रेस वार्ता कर अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनावी प्रचार में मुबई की टपोरी भाषा का प्रयोग कर वह चुनाव नही जीत पाएंगे।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आपदा के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा हर विधानसभा क्षेत्रों में आपदा पीड़ितों की सहायता देने का काम किया हुआ है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार हर समय लोगों के हर सुख दुख में साथ खड़ा रहा है। विक्रमादित्य ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कंगना रनौत आजकल जिस भी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जा रही है वहां का पहनावा वहीं की वेशभूषा के माध्यम से लोगों को लुभाने का प्रयास कर खुद को मंडी की बेटी बताने में व्यस्त हुई है।

विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत क्या खाती है क्या पीती है उससे किसी को कुछ नही लेना देना । लेकिन उन्होंने कंगना रनौत पर हमला करते हुए कहा है कि उन्होंने देश की आजादी के लिए सैडकों क्रांतिकारियों के बलिदानों का अपमान किया हुआ है । जिसका आने वाले चुनावों में जनता जबाव देगी।

विक्रमादित्य ने कहा कि आपदा के दौरान वह कहा रही , आपदा प्रभावितों से दूरियां क्यों बनाई रखी, जबकि पिछले कुछ वर्षों से वह चुनाव लडने की चर्चा में बनी हुई थी।

चाहे वह किसी राजनीतिक पद पर नही लेकिन आपदा प्रभावितों के साथ खड़े तक नहीं रहे।

विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत को चुनौती देते हुए कहा कि मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर खुले में चर्चा के लिए आए जहां स्कूल-कॉलेजों के साथ आमजनता के समक्ष मिडिया के सवालों का जबाव करेंगे।

विक्रमादित्य सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लडने पर संसदीय क्षेत्र की जनता के समक्ष अपना लक्ष्य साफ कर दिया है। उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वह मंडी शहर में 800 करोड़ रुपए खर्च कर स्मार्ट सिटी के नाम से जुर्नीद्वार किया जाएगा।

विक्रमादित्य ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में जोगिंदर नगर से झटिंगरी शिल्हबुधानी से कुल्लू जिले की लगवैली को जोड़ने वाली भुवुजोत टनल का निर्माण कर सामरिक दृष्टि से भी एहम बताया गया है। जलोड़ीजोत, तथा ऐसे अन्य कई सड़कों का निर्माण करना इनकी प्राथमिकता में शामिल है।

बॉक्स

विक्रमादित्य ने प्रेस वार्ता में बोला पूर्व सांसद शर्मा एक कदावर नेता रहे , बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा की रहस्यमई मौत की जांच तक नही की । जबकि उनके परिजनों द्वारा बीजेपी की प्रदेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार से जांच की गुहार तक लगाई हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *