डेंट डालने की बड़ी-बडी बातें करने वालों को सराज की जनता देगी करारा जवाब

जयराम के गृहक्षेत्र थुनाग में रोड़ शो के दौरान विक्रमादित्य पर बरसी कंगना रनौत

जयराम ठाकुर का अपमान करने पर बीजेपी की जीत के साथ विक्रमादित्य को दिया जाएगा संदेश

कहा – 4 जून को चुनाव परिणाम के दिन सराज से भाजपा को मिलेगी सबसे ज्यादा लीड़

रोड़ शो के दौरान कंगना ने प्रधानमंत्री व पूर्व सीएम जयराम ठाकुर की जमकर तारीफ

अमर ज्वाला //जैंजेहली

मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष के गृहक्षेत्र सराज में डेंट डालने की बड़ी-बड़ी बातें करने वालों को जनता इन चुनावों में करारा जबाव देने वाली है। यह बात सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र थुनाग में रोड़ से दौरान मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को घेरते हुए कही। रोड़ शो के दौरान विक्रमादित्य सिंह पर बरसते हुए कंगना ने कहा कि डेंट डालने जैसे बातें कर कांग्रेस प्रत्याशी ने पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष के साथ सराज क्षेत्र की जनता का अपमान किया है। जयराम ठाकुर का अपमान करने पर मंडी में भाजपा जीत की साथ विक्रमादित्य को संदेश दिया जाएगा। 4 जून को चुनाव परिणाम के दिन सबसे ज्यादा लीड़ भाजपा को सराज विधानसभा क्षेत्र से ही मिलने वाली है। इस मौके पर कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की जमकर तारीफ भी की।

इसके बाद उन्होंने जंजैहली के डीम कटारू में पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया।

 

*कौरवों की तरह कांग्रेस प्रत्याशी का अंहकार होगा चकनाचूर

*

 

सराज के जंजैहली में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कंगना ने कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस पार्टी पर तीखा जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस आज टुकड़े टुकड़े गैंग सोच वाली पार्टी हो गई है। कंगना ने कहा कि 4 जून को चुनावी नतीजें जब भाजपा के पक्ष में होंगें तो कांग्रेस के नेताओं को अहसास हो जाएगा कि हिमाचल में टुकड़े गैंग सोच का कोई स्थान नहीं है। विक्रमादित्य सिंह को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अहंकार में आकर भाजपा नेताओं का अपमान कर रहे हैं। चुनावी नतीजें आने के बाद रावण व कौरवों की तरह विक्रमादित्य सिंह का अहंकार चकनाचूर हो जाएगा। वहीं कंगना ने कहा कि कांग्रेस ऐसे बिगड़े शहजादों की पार्टी हैं जो चांद पर आलू उगाना चाहतें हैं। जबकि भाजपा पार्टी के नेता जनहितैषी हैं जिन्होंने देश के सभी वर्गो के उत्थान के लिए कार्य कर रहें है। विक्रमादित्य सिंह भी पहले इस्तीफा देते हैं और दूसरे दिन उन्हीं नेताओं की गोद में जाकर बैठ जाते हैं। इस अवसर पर कंगना ने प्रदेश की सुक्खू सरकार को निक्कमी सरकार भी करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *